इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

चलता चल

चलता चल
  1. 1 ये जग बदलता जाता

    अतीत में क्यों रहूँ।

    देना तू मुझको सहारा

    कि तेरे संग चलूँ।

    जब हो विरोध हमारा

    कोई सुने ना बाहर,

    अपनाएँगे नए तरीके

    मिलेंगे नेकदिल इंसान।

    (कोरस)

    चलते चलें

    थामो मेरा हाथ

    संग जीतेंगे।

    ना छोड़ो मेरा संग ये

    चाहे जो हो जाए

    चलते ही चलें।

    चलता चल।

  2. 2 होते हैं नेक इरादे

    जब शुरू हो दिन मेरा।

    पर कुछ-न-कुछ हो जाता है

    रह जाता काम धरा।

    चुनौतियाँ जब आएँ

    लगता है सब बुरा।

    पर हमको दिए याह ने तौफे

    जो दिखाएँगे राह।

    (कोरस)

    चलते चलें

    थामो मेरा हाथ

    संग जीतेंगे।

    ना छोड़ो मेरा संग ये

    चाहे जो हो जाए

    चलते ही चलें।

    चलता चल।

    (खास पंक्‍तियाँ)

    मिलती हमें हैं आशीषें

    जब लगा दें हम जी-जान।

    खुश होता दिल यहोवा का

    जब अपनाएँ हम बदलाव।

    पक्की है आस दिलों में

    आँखें ये करती हैं बयान।

    मरे अज़ीज़ मिलेंगे फिर

    करता रहूँगा मेहनत की।

    (कोरस)

    चलते चलें

    थामो मेरा हाथ

    संग जीतेंगे।

    ना छोड़ो मेरा संग ये

    चाहे जो हो जाए

    चलते ही चलें।

    चलता चल।

    चलते चलें

    थामो मेरा हाथ

    संग जीतेंगे।

    ना छोड़ो मेरा संग ये

    चाहे जो हो जाए

    चलते ही चलें।

    चलता चल।

    चलते चलें।