इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“यहोवा, मेरा सांत्वना देनेवाला है”

“यहोवा, मेरा सांत्वना देनेवाला है”

“यहोवा, मेरा सांत्वना देनेवाला है”

ऊपर लिखे शब्द स्वीडन के राजा चार्ल्स IX का एक औपचारिक शाही नारा था। इसे लातिनी भाषा में “यहोवा सोलाट्यूम मियूम” कहा जाता है। स्वीडन में शासकों की कई पीढ़ियों के दौरान सिक्कों और पदकों पर या निजी नारों में इब्रानी या लातिनी भाषा में परमेश्‍वर के नाम को खास महत्त्व दिया गया है। और उन्हीं में से 1560-1697 के दौरान चार्ल्स IX भी एक राजा था। चार्ल्स IX ने ‘यहोवा के शाही समाज’ की भी शुरूआत की। फिर सन्‌ 1607 में जिस दिन राजा के तौर पर चार्ल्स का अभिषेक हुआ था, उस दिन उसने एक हार पहना जिसे यहोवा चेन कहा जाता है।

आखिर किस वजह से इन राजाओं ने ऐसा रिवाज़ बना लिया था? विद्वान मानते हैं कि उस समय यूरोप में कैल्विनवादी आंदोलन चल रहा था, साथ ही लोग बाइबल का आदर भी करते थे, जिसका इन पर गहरा असर पड़ा। और पुनःजागरण युग के शिक्षित सम्राट होने के नाते ज़ाहिर है कि वे लातिनी भाषा में परमेश्‍वर के नाम, यहोवा से ज़रूर वाकिफ होंगे। इसमें शक नहीं कि इनमें से कुछ को अच्छी तरह मालूम था कि मूल इब्रानी बाइबल पाठ में यह नाम हज़ारों बार आया है।

इस बात का पुख्ता सबूत यह है कि 16वीं और 17वीं सदी के दौरान यूरोप के अलग-अलग भागों में यहोवा नाम अकसर सिक्कों, पदकों, साथ ही चर्चों और आम इमारतों पर पाया जाता था। निर्गमन 3:15 में यहोवा ने जो कहा है, उसे लोग आम तौर पर मानते थे और उसके नाम का आदर भी करते थे: “यहोवा . . . सदा तक मेरा नाम यही रहेगा।” (g03 6/22)

[पेज 13 पर तसवीरें]

‘यहोवा के शाही समाज’ की चेन और बैज, सन्‌ 1606, सोने, तामचीनी, स्फटिक और लालमणि से बना

राजा एरिक XIV सन्‌ 1560-68

राजा चार्ल्स IX सन्‌ 1599-1611 (एरिक XIV का भाई)

राजा गसटावुस II आडोल्फ सन्‌ 1611-32 (चार्ल्स IX का बेटा)

रानी क्रिसटीना सन्‌ 1644-54 (गसटावुस II आडोल्फ की बेटी)

[चित्रों का श्रेय]

चेन: Livrustkammaren, Stockholm Sverige; सिक्के: Kungl. Myntkabinettet, Sveriges Ekonomiska Museum