इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

टूकन की चोंच

टूकन की चोंच

क्या इसे रचा गया था?

टूकन की चोंच

◼ टूकन मध्य और दक्षिणी अमरीका का वासी है। यह ठीक से उड़ नहीं पाता और ज़्यादातर फुदक-फुदककर चलता है। इसकी कुछ जातियाँ मेंढक की तरह आवाज़ करती हैं, लेकिन इनकी आवाज़ ज़्यादा तेज़ होती है जो जंगल में एक किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है। लेकिन टूकन की जो बात वैज्ञानिकों को हैरत में डाल देती है, वह है इसकी चोंच।

गौर कीजिए: कुछ टूकन पंछियों की चोंच उनके शरीर के एक तिहाई हिस्से से भी ज़्यादा लंबी होती है। यह दिखने में भारी-भरकम लगती है, मगर होती है हलकी। भौतिक वैज्ञानिक मॉर्क ऑन्ड्रे मायर्स कहते हैं: “चोंच की ऊपरी सतह केराटीन नाम के पदार्थ की बनी होती है, इसी पदार्थ से नाखून और बाल भी बनते हैं। . . . यह सतह छोटी-छोटी षटकोणनुमा परतों से बनी होती है, जो एक-के-ऊपर-एक ऐसे चढ़ी होती हैं जैसे छत पर बजरी की परतें बिछायी जाती हैं।”

टूकन की चोंच कड़े स्पंज जैसी होती है। इसके कुछ हिस्से पोले होते हैं और कुछ हिस्से छड़ और पतली झिल्ली के जैसे होते हैं। नतीजा, इनकी चोंच हलकी होती है और उसमें गजब की ताकत होती है। मायर्स कहते हैं: “ऐसा लगता है मानो टूकन को मिकेनिकल इंजीनियरी का काफी ज्ञान है।”

अपनी चोंच की ऐसी बनावट की वजह से टूकन बड़े-से-बड़ा आघात सह सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि टूकन की चोंच हवाई जहाज़ और मोटर गाड़ियाँ बनाने में इंजीनियरों के लिए एक बढ़िया नमूना है। मायर्स कहते हैं: “अगर मोटर गाड़ियों के ढाँचे बनाने में टूकन की चोंच की नकल की जाए, तो दुर्घटनाएँ होने पर ड्राइवर काफी हद तक बच सकते हैं।”

आपको क्या लगता है? क्या टूकन की मज़बूत मगर हलकी चोंच इत्तफाक से आ गयी या इसे रचा गया? (g 1/09)

[पेज 32 पर रेखाचित्र/तसवीर]

(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)

पोला भाग

स्पंज के जैसा भाग