इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 1

दुनिया की शुरूआत

दुनिया की शुरूआत

हमारे पास जितनी भी अच्छी चीज़ें हैं, वे सब हमें परमेश्‍वर ने दी हैं। उसने हमें दिन में रोशनी देने के लिए सूरज बनाया। और रात में थोड़ी-बहुत रोशनी देने के लिए चाँद-तारे बनाए। और हाँ, हमारे रहने के लिए धरती भी बनायी।

लेकिन परमेश्‍वर ने सूरज, चाँद-तारे और धरती बनाने से पहले और भी किसी को बनाया था। मालूम है किसे? स्वर्गदूतों को। मगर जैसे हम परमेश्‍वर को नहीं देख सकते, वैसे ही हम स्वर्गदूतों को नहीं देख सकते। परमेश्‍वर ने उन्हें इसलिए बनाया, ताकि वे उसके साथ स्वर्ग में रह सकें।

जिस स्वर्गदूत को सबसे पहले बनाया गया, उसे परमेश्‍वर का बेटा कहा गया। परमेश्‍वर अपने बेटे से बहुत प्यार करता था। वह पहला स्वर्गदूत अपने पिता, परमेश्‍वर के साथ काम करता था। उसने बाकी सभी चीज़ें बनाने में अपने पिता की मदद की। यहाँ तक कि सूरज, चाँद-तारे और हमारी धरती को बनाने में भी।

पता है शुरू में धरती कैसी थी? उस समय पूरी धरती पर सिर्फ पानी-ही-पानी था और चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ था। इसलिए धरती पर कोई नहीं रह सकता था। मगर परमेश्‍वर चाहता था कि धरती पर इंसान रहें। इसलिए हमारे रहने के लिए उसने तैयारी करनी शुरू की। जानते हैं उसने क्या-क्या किया?

सबसे पहले, धरती पर रोशनी की ज़रूरत थी। इसलिए परमेश्‍वर ने धरती पर सूरज की रोशनी चमकायी। उसके बाद धरती पर दिन और रात दोनों होने लगे। फिर परमेश्‍वर ने कुछ ऐसा किया, जिससे सूखी ज़मीन पानी के ऊपर आ गयी।

उस समय ज़मीन पर कुछ भी नहीं था। न फूल, न पेड़, न जानवर। समुंदर में मछलियाँ भी नहीं थीं। उस वक्‍त धरती यहाँ दी तसवीर जैसी ही दिखती थी। अभी परमेश्‍वर को धरती पर बहुत काम करना था, ताकि इस पर इंसान और जानवर रह सकें।