इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 2

एक खूबसूरत बगीचा

एक खूबसूरत बगीचा

ज़रा इस तसवीर को तो देखिए। हरे-भरे पेड़, रंग-बिरंगे फूल, तरह-तरह के जानवर—सबकुछ कितना सुंदर है, है ना? क्या आप बता सकते हैं कि इसमें हाथी और शेर कहाँ हैं?

आखिर यह खूबसूरत बगीचा किसने बनाया? परमेश्‍वर ने। चलिए देखें कि परमेश्‍वर ने इस धरती को हमारे रहने लायक बनाने के लिए क्या-क्या किया।

सबसे पहले, परमेश्‍वर ने हरी-हरी घास बनायी जिससे पूरी ज़मीन ढक गयी। फिर उसने सब तरह के छोटे-छोटे पौधे, झाड़ियाँ और पेड़ बनाए। ये पेड़-पौधे धीरे-धीरे बढ़ने लगे, जिससे सारी धरती खूबसूरत दिखने लगी। इनमें से बहुत-से पेड़-पौधे हमें खाने के लिए अच्छी-अच्छी चीज़ें देते हैं।

उसके बाद परमेश्‍वर ने मछलियाँ बनायीं, जो पानी में तैरती हैं और चिड़ियाँ बनायीं, जो आसमान में उड़ती हैं। उसने कुत्ते, बिल्ली, घोड़े, सब तरह के छोटे-बड़े जानवर भी बनाए। आपके घर के आस-पास कौन-से जानवर रहते हैं? जब परमेश्‍वर ने हमारे लिए इतनी सारी चीज़ें बनायी हैं, तो क्या हमें खुश नहीं होना चाहिए?

आखिर में परमेश्‍वर ने धरती के एक हिस्से को सबसे ज़्यादा खूबसूरत बनाया। उसमें एक-एक चीज़ सुंदर थी। परमेश्‍वर ने उस जगह का नाम रखा, अदन बगीचा। वह चाहता था कि सारी धरती ठीक उस बगीचे की तरह बन जाए।

लेकिन ज़रा फिर से इस बगीचे को देखिए। पता है परमेश्‍वर को इसमें क्या कमी नज़र आयी? आइए आगे देखें