इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 3

पहला आदमी और औरत

पहला आदमी और औरत

इस तसवीर में ऐसा क्या दिखायी दे रहा है, जो पिछली तसवीर में नहीं था? जी हाँ, इसमें इंसान दिखायी दे रहे हैं। ये पहला आदमी और पहली औरत है। आदमी का नाम आदम है और औरत का नाम, हव्वा। आदम और हव्वा को किसने बनाया? परमेश्‍वर ने। मगर क्या आपको परमेश्‍वर का नाम मालूम है? उसका नाम है, यहोवा।

सोचिए, यहोवा परमेश्‍वर ने आदम को कैसे बनाया होगा? उसने ज़मीन से थोड़ी मिट्टी ली, फिर उससे एक इंसान का शरीर बनाया। उस शरीर में कोई कमी नहीं थी। तब परमेश्‍वर ने उसकी नाक में साँस फूँकी और आदम ज़िंदा हो गया।

इसके बाद, यहोवा परमेश्‍वर ने आदम को एक काम दिया। उसने आदम से कहा कि वह सब जानवरों के नाम रखे। आदम शायद उन्हें बड़ी देर तक देखता रहा होगा, ताकि वह उनमें से हरेक को कोई अच्छा-सा नाम दे सके। जब आदम जानवरों के नाम रख रहा था, तो उसने कुछ देखा। पता है क्या?

उसने देखा कि सब जानवरों के साथी थे। वहाँ पापा हाथी और मम्मी हाथी थे, पापा शेर और मम्मी शेर थे। मगर आदम का कोई साथी नहीं था। तब मालूम है यहोवा ने क्या किया? उसने आदम को गहरी नींद में सुला दिया। फिर उसकी पसली की एक हड्डी निकाली और उससे आदम के लिए एक औरत बनायी। वह औरत, हव्वा आदम की बीवी बनी।

अब आदम बहुत खुश था! सोचिए जब हव्वा ने इतना खूबसूरत अदन बगीचा देखा होगा, तब वह कितनी खुश हुई होगी! अब वे दोनों हँसी-खुशी एक साथ रह सकते थे और बच्चे पैदा कर सकते थे।

यहोवा चाहता था कि आदम और हव्वा हमेशा ज़िंदा रहें। वह चाहता था कि वे पूरी धरती को अदन बगीचे की तरह खूबसूरत बनाएँ। जब आदम और हव्वा ने ऐसा करने की सोची होगी, तो वे कितने खुश हुए होंगे! अगर आपको इस काम में मदद देने के लिए कहा जाता, तो आपको कैसा लगता? क्या आपको खुशी नहीं होती? आदम और हव्वा ने परमेश्‍वर का दिया काम शुरू तो किया, लेकिन वे ज़्यादा दिन तक खुश नहीं रहे। आइए पता लगाते हैं कि ऐसा क्यों हुआ