इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 68

दो लड़के जिन्हें दोबारा ज़िंदा किया गया

दो लड़के जिन्हें दोबारा ज़िंदा किया गया

मान लीजिए, एक बच्चे की मौत हो जाती है। ऐसे में अगर उसे फिर से ज़िंदा किया जाए, तो उसकी माँ को कैसा लगेगा? उसकी खुशी का हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते! पर सवाल है: जो इंसान मर चुका है, क्या वह फिर से ज़िंदा हो सकता है? क्या ऐसा आज तक कभी हुआ है?

इस तसवीर को ज़रा गौर से देखिए। दरवाज़े के पास जो आदमी खड़ा है, वह यहोवा का एक नबी है। उसका नाम एलिय्याह है। और वह औरत सारपत शहर की रहनेवाली है। उसका पति मर चुका है। वह छोटा लड़का उस औरत का बेटा है। जानते हैं उनके साथ क्या हुआ? एक दिन यह लड़का बीमार पड़ गया। उसकी तबियत बिगड़ती चली गयी और वह मर गया। तब एलिय्याह ने औरत से कहा: ‘अपना बेटा मुझे दे।’

फिर एलिय्याह लड़के को घर के ऊपरवाले कमरे में ले गया और उसे पलंग पर लिटा दिया। वहाँ उसने यहोवा से प्रार्थना की: ‘हे यहोवा, इस लड़के को दोबारा ज़िंदा कर दे।’ इसके बाद लड़का साँस लेने लगा और ज़िंदा हो गया। फिर एलिय्याह उसे नीचे ले आया और उसकी माँ से कहा: ‘देख, तेरा बेटा ज़िंदा हो गया है!’ वह औरत अपने बच्चे को ज़िंदा देखकर बहुत खुश हो गयी। वह अपने बेटे को गले लगाकर खुशी के मारे रोने लगी।

यहोवा का एक दूसरा नबी था, एलीशा। वह पहले एलिय्याह का सेवक था। बाद में यहोवा ने एलीशा को भी चमत्कार करने की ताकत दी। एक बार एलीशा शूनेम शहर को गया। वहाँ एक औरत और उसका पति उसकी अच्छी खातिर करते थे। कुछ समय बाद उस औरत के एक बेटा हुआ।

जब वह लड़का थोड़ा बड़ा हुआ, तब वह अपने पिता के साथ खेत पर काम करने के लिए जाने लगा। एक दिन सुबह वह अपने पिता के साथ खेत पर गया। वहाँ अचानक वह दर्द के मारे चिल्लाने लगा: ‘आह! मेरा सिर।’ फौरन उस लड़के को घर ले जाया गया। लेकिन घर पहुँचने के बाद उसकी मौत हो गयी। सोचिए, उसकी माँ कितनी दुःखी हुई होगी! वह तुरंत जाकर एलीशा को बुला लायी।

जब एलीशा आया, तो वह उस मरे हुए बच्चे को लेकर एक कमरे में चला गया। वहाँ उसने यहोवा से प्रार्थना की और उस बच्चे के ऊपर लेट गया। जल्द ही बच्चे का शरीर गर्म हो गया और वह सात बार छींका। जब उस बच्चे की माँ ने अंदर आकर अपने बच्चे को ज़िंदा पाया, तो वह कितनी खुश हुई होगी!

आज तक बहुत-से लोग मर चुके हैं। उनकी मौत से उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त कितने दुःखी हुए होंगे। हमारे पास लोगों को ज़िंदा करने की ताकत नहीं है। पर यहोवा के पास है। आगे हम सीखेंगे कि यहोवा उन लाखों लोगों को कैसे दोबारा ज़िंदा करेगा, जो मर चुके हैं।