इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 89

मंदिर के लिए यीशु का प्यार

मंदिर के लिए यीशु का प्यार

यीशु यहाँ कितने गुस्से में दिखायी दे रहा है, है ना? पता है वह क्यों इतने गुस्से में है? क्योंकि यहाँ यरूशलेम में परमेश्‍वर के मंदिर में जो लोग दिखायी दे रहे हैं, वे बड़े लालची हैं। वे उन लोगों को लूटते हैं, जो यहाँ परमेश्‍वर की उपासना करने के लिए आते हैं।

देखिए यहाँ मंदिर में कितने सारे बैल, भेड़ और कबूतर हैं। लेकिन इन जानवरों का यहाँ क्या काम? इन्हें लोग मंदिर के अंदर बेच रहे हैं। मालूम है क्यों? क्योंकि जो इस्राएली यहाँ आते थे, उन्हें बलि के लिए जानवरों और चिड़ियों की ज़रूरत होती थी।

परमेश्‍वर के नियम में लिखा था कि जब भी कोई इस्राएली गलती करे, तो उसे परमेश्‍वर को एक बलि चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा, दूसरे मौकों पर भी इस्राएलियों को बलि चढ़ाना होता था। लेकिन बलि चढ़ाने के लिए इस्राएलियों को चिड़िया और जानवर कहाँ से मिलते?

कुछ इस्राएलियों के पास तो चिड़िया और जानवर होते थे, जिन्हें वे चढ़ा सकते थे। मगर ज़्यादातर इस्राएलियों के पास जानवर या चिड़िया नहीं होते थे। दूसरे ऐसे थे, जो यरूशलेम से इतनी दूर रहते थे कि अपने जानवर मंदिर में नहीं ला सकते थे। इसलिए ऐसे इस्राएली यहीं आकर इन्हें खरीदते थे। लेकिन मंदिर में जानवर या चिड़िया बेचनेवाले, लोगों से कुछ ज़्यादा ही दाम माँगते थे। वे असल में लोगों को ठग रहे थे। और देखा जाए तो उन्हें यहाँ परमेश्‍वर के मंदिर में जानवरों को बेचना ही नहीं चाहिए था।

यही सब देखकर यीशु को गुस्सा आया। उसने उन लोगों की मेज़ें उलट दीं, जो पैसा लेकर बैठे थे। और उनके सारे पैसे खनखनाते हुए बिखर गए। फिर उसने रस्सियों का एक कोड़ा बनाया और सारे जानवरों को मंदिर से बाहर भगा दिया। जो लोग वहाँ कबूतरों को बेच रहे थे, उन्हें उसने हुक्म दिया: ‘इन्हें लेकर दफा हो जाओ यहाँ से! तुम लोगों ने मेरे पिता के घर को पैसा कमाने का अड्डा बना रखा है। बंद करो यह सब!’

यीशु के साथ उसके कुछ चेले भी थे। जब उन्होंने यीशु को यह सब करते देखा, तो वे हक्के-बक्के रह गए। तब उन्हें बाइबल की वह बात याद आयी, जहाँ परमेश्‍वर के बेटे के बारे में लिखा था: ‘परमेश्‍वर के घर के लिए प्यार, उसके अंदर आग की तरह जलेगा।’

यीशु यरूशलेम में फसह के त्योहार तक रुका। उस दौरान वहाँ उसने कई चमत्कार किए। फिर वह वहाँ से गलील वापस जाने के लिए निकला। वह सामरिया के इलाके से होता हुआ गया। वहाँ उसके साथ क्या हुआ, यह हम अगली कहानी में देखेंगे।