इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 96

यीशु ने बीमार लोगों को ठीक किया

यीशु ने बीमार लोगों को ठीक किया

यीशु देश-भर में सफर करता रहा। वह जहाँ भी जाता, बीमारों को ठीक करता। उसके चमत्कारों की खबर आस-पास के सारे गाँवों और शहरों में फैल गयी। इसलिए लोग उसके पास लूले-लंगड़े, अंधे, बहरे और दूसरे बीमार लोगों को लाने लगे। यीशु सभी को ठीक कर देता था।

अब यीशु को यूहन्‍ना से बपतिस्मा लिए तीन साल से ज़्यादा हो गए थे। यीशु ने अपने प्रेरितों को बताया कि जल्द ही वह यरूशलेम जाएगा, जहाँ उसे मार डाला जाएगा। लेकिन बाद में उसे फिर से ज़िंदा किया जाएगा। इस बीच वह बीमार लोगों को ठीक करता रहा।

एक बार यीशु सब्त के दिन लोगों को सिखा रहा था। सब्त के दिन यहूदी कोई काम नहीं करते थे। इस तसवीर में आप जिस औरत को देख रहे हैं, वह बहुत बीमार थी। करीब 18 साल से उसकी कमर टेढ़ी थी और वह सीधे खड़ी नहीं हो पाती थी। इसलिए यीशु ने उस पर अपने हाथ रखे और वह सीधे खड़ी हो गयी। वह बिलकुल ठीक हो गयी!

यह देखकर यहूदी धर्म-गुरु बहुत गुस्सा हुए। उनमें से एक भीड़ पर चिल्लाया: ‘काम करने के लिए हमारे पास छः दिन हैं। जो ठीक होना चाहते हैं, उन्हीं दिनों में आया करें, सब्त के दिन नहीं!’

इस पर यीशु ने उन्हें जवाब दिया: ‘हे बुरे लोगो, क्या तुम सब्त के दिन अपने गधे को खोलकर उसे पानी पिलाने नहीं ले जाते? तो फिर इस लाचार औरत को, जो 18 साल से बीमार है, सब्त के दिन ठीक करने में क्या हर्ज़ है?’ यीशु के जवाब से उन बुरे लोगों के सिर शर्म से झुक गए।

उसके बाद यीशु और उसके प्रेरित यरूशलेम को चल दिए। वे यरीहो शहर के बाहर ही थे कि दो अंधे भिखारियों ने सुना कि यीशु वहाँ से निकल रहा है। वे ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे: ‘यीशु, हमारी मदद कर!’

यीशु ने उन अंधों को अपने पास बुलाया और उनसे कहा: ‘बोलो, मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ?’ उन्होंने कहा: ‘प्रभु, हमारी आँखें खोल दीजिए।’ यीशु ने उनकी आँखों को छुआ और वे तुरंत देखने लगे! मालूम है यीशु ने यह सारे चमत्कार क्यों किए? क्योंकि वह लोगों से प्यार करता था और चाहता था कि लोग उस पर विश्‍वास करें। इसलिए हम इस बात का यकीन रख सकते हैं कि जब यीशु राजा बनकर राज करेगा, तो धरती पर कोई भी बीमार नहीं होगा।