इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 104

यीशु वापस स्वर्ग चला गया

यीशु वापस स्वर्ग चला गया

ज़िंदा होने के बाद, यीशु कई बार अपने चेलों के सामने आया। एक बार तो करीब 500 चेलों ने उसे देखा। जब वह उनके सामने आया, तो जानते हैं उसने किस बारे में बात की? परमेश्‍वर के राज्य के बारे में। यहोवा ने यीशु को धरती पर इसी राज्य के बारे में सिखाने के लिए भेजा था। इसलिए ज़िंदा किए जाने के बाद भी यीशु इसके बारे में सिखाता रहा।

क्या आपको याद है, परमेश्‍वर का राज्य क्या है? जी हाँ, यह परमेश्‍वर की सचमुच की एक सरकार है, जो उसने स्वर्ग में बनायी है। उस राज्य का राजा बनने के लिए परमेश्‍वर ने यीशु को चुना है। और जैसे कि हम देख चुके हैं, यीशु ने भूखों को खाना खिलाया, बीमारों को ठीक किया, यहाँ तक कि मरे हुओं को भी ज़िंदा किया। इससे पता चलता है कि यीशु वाकई एक अच्छा राजा होगा!

जब वह एक हज़ार साल के लिए स्वर्ग से धरती पर राज करेगा, तो पता है यह धरती कैसी बन जाएगी? पूरी धरती एक खूबसूरत बगीचा, यानी फिरदौस बन जाएगी। फिर कहीं बुराई का नामो-निशान नहीं होगा, कोई लड़ाई नहीं करेगा, ना ही कोई बीमार होगा। यहाँ तक कि कोई मरेगा भी नहीं। हमें मालूम है, यह होकर रहेगा। क्योंकि परमेश्‍वर ने इस धरती को फिरदौस बनाने के लिए ही रचा था, ताकि सब लोग मज़े से रहें। इसीलिए उसने शुरू में अदन बगीचा बनाया था। अब यीशु परमेश्‍वर की यह इच्छा पूरी करेगा।

यीशु दोबारा ज़िंदा होने के 40 दिन बाद तक, अपने चेलों को दिखायी देता रहा। इससे उसके चेलों को यकीन हो गया कि वह सचमुच ज़िंदा है। अब उसके स्वर्ग वापस जाने का समय आ गया था। लेकिन स्वर्ग जाने से पहले उसने अपने चेलों से कहा: ‘जब तक तुम लोगों को पवित्र शक्‍ति नहीं मिल जाती, तब तक यरूशलेम में ही रहना।’ आप सोच रहे होंगे कि यह पवित्र शक्‍ति क्या है? पवित्र शक्‍ति परमेश्‍वर की ताकत है। यह तेज़ हवा की तरह है, जिसे हम देख नहीं सकते, मगर उसकी ताकत को ज़रूर महसूस कर सकते हैं। परमेश्‍वर की पवित्र शक्‍ति से यीशु के चेलों को परमेश्‍वर की बात मानने में मदद मिलती। सबसे आखिर में यीशु ने कहा: ‘तुम्हें धरती के कोने-कोने तक लोगों को मेरे बारे में बताना है।’

जब यीशु यह कह चुका, तब एक गज़ब की बात हुई। वह स्वर्ग की तरफ ऊपर उठने लगा, जैसा कि आप यहाँ तसवीर में देख सकते हैं। फिर एक बादल बीच में आ गया और यीशु को ढक लिया। इसके बाद चेले उसे नहीं देख पाए। यीशु स्वर्ग चला गया और वहीं से अपने चेलों पर राज करने लगा।