इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 8

बाइबल भविष्य के बारे में जो भी बताती है, वह ज़रूर पूरा होता है

बाइबल भविष्य के बारे में जो भी बताती है, वह ज़रूर पूरा होता है

बाइबल में न सिर्फ पुराने ज़माने की सच्ची कहानियाँ दी गयी हैं, बल्कि इमसें यह भी बताया गया है कि भविष्य में क्या-क्या होगा। भविष्य के बारे में इंसान कुछ नहीं बता सकता। यह तो सिर्फ परमेश्‍वर ही बता सकता है। इसलिए हमें यकीन है कि बाइबल की सारी बातें परमेश्‍वर की तरफ से हैं। तो फिर भविष्य में क्या होगा, इस बारे में बाइबल क्या कहती है?

यह बताती है कि परमेश्‍वर एक बहुत बड़ा युद्ध करेगा। इस युद्ध में वह धरती से सारी बुराइयों को खत्म कर देगा। और जो लोग बुरे-बुरे काम करते हैं, उन्हें भी मार डालेगा। लेकिन वह उन लोगों को ज़रूर बचाएगा जो उसकी उपासना करते हैं। फिर परमेश्‍वर के राज्य का राजा यीशु मसीह स्वर्ग से धरती पर राज करेगा। तब यीशु मसीह सारी बीमारियाँ मिटा देगा। यहाँ तक कि मौत भी खत्म कर दी जाएगी। फिर न तो कोई बीमार होगा और ना ही कोई मरेगा। सभी लोग हँसी-खुशी से रहेंगे।

यह जानकर हमें कितनी खुशी होती है कि परमेश्‍वर इस धरती को एक सुंदर बगीचा, यानी फिरदौस बना देगा। लेकिन अगर हम उस फिरदौस में रहना चाहते हैं, तो हमें कुछ करना होगा। इस किताब की आखिरी कहानी में बताया गया है कि परमेश्‍वर ने अपने सेवकों के लिए जो अच्छे-अच्छे इनाम रखे हैं, उन्हें पाने के लिए हमें क्या करना होगा। तो आइए भाग 8 पढ़ें और देखें कि बाइबल भविष्य के बारे में क्या बताती है

 

इस भाग में

कहानी 114

सारी बुराइयों का अंत

परमेश्‍वर ने क्यों यीशु की अगुवाई में अपनी सेना को हरमगिदोन की लड़ाई के लिए भेजा?

कहानी 115

धरती पर फिरदौस

पहले भी लोग धरती पर फिरदौस में रहे थे और ऐसा फिर से होगा।

कहानी 116

हमेशा जीने के लिए हमें क्या करना होगा

क्या यहोवा परमेश्‍वर और यीशु के बारे में सिर्फ जानना काफी होगा? अगर नहीं, तो और क्या करना होगा?