इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कहानी 115

धरती पर फिरदौस

धरती पर फिरदौस

ज़रा इन खूबसूरत फूलों, बड़े-बड़े पेड़ों और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों को देखिए। सबकुछ कितना सुंदर लग रहा है! देखिए वह हिरन कैसे एक छोटे लड़के के हाथ से मज़े से कुछ खा रहा है। और उधर देखिए, वहाँ शेर और घोड़े भी हैं। क्या आप ऐसी जगह में रहना नहीं चाहेंगे?

परमेश्‍वर चाहता है कि आप ऐसी ही जगह में रहें। वह नहीं चाहता कि आपको उन दुःख-तकलीफों का सामना करना पड़े, जिनका आज लोग सामना कर रहे हैं। जो लोग फिरदौस में रहेंगे, उनके बारे में बाइबल वादा करती है: ‘परमेश्‍वर उनके साथ होगा। फिर मौत नहीं रहेगी, न रोना-पीटना होगा और ना ही दुःख-दर्द। पुरानी बातें खत्म हो जाएँगी।’

यहोवा के ये वादे यीशु पूरे करेगा। जानते हैं कब? जब वह धरती से सारी बुराइयों और सारे बुरे लोगों को खत्म कर देगा। याद है, जब यीशु धरती पर था, तो उसने हर तरह की बीमारी को ठीक किया था। यहाँ तक कि जो लोग मर गए थे, उन्हें ज़िंदा किया था। यीशु ने ये सारे काम यह दिखाने के लिए किए कि परमेश्‍वर के राज्य का राजा बनने पर वह धरती पर क्या-क्या करेगा।

ज़रा सोचिए, धरती पर फिरदौस में रहना कितना अच्छा होगा! उस वक्‍त यीशु और उसके कुछ चुने हुए लोग, स्वर्ग से धरती पर राज करेंगे। वे धरती पर रहनेवाले सभी लोगों का ख्याल रखेंगे, ताकि सब खुश रहें। आइए देखें कि फिरदौस में हमेशा की ज़िंदगी पाने के लिए हमें क्या करना होगा