इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल के पैगाम पर एक नज़र

बाइबल के पैगाम पर एक नज़र
  1. यहोवा ने आदम और हव्वा को फिरदौस में हमेशा तक जीने के लिए बनाया था। शैतान ने परमेश्वर के नाम पर कलंक लगाया और हुकूमत करने के उसके अधिकार पर सवाल उठाया। इस बगावत में आदम और हव्वा ने शैतान का साथ दिया। नतीजा, वे खुद पर और अपनी संतानों पर पाप और मौत ले आए

  2. यहोवा ने बागियों को सज़ा दी। उसने वादा किया कि एक वंश या छुड़ानेवाला आएगा, जो शैतान का सिर कुचल डालेगा। वह बगावत और पाप की वजह से हुए सारे नुकसानों की भरपाई भी करेगा

  3. यहोवा ने अब्राहम और दाविद से वादा किया कि वंश या मसीहा उनके खानदान से आएगा, जो राजा के तौर पर हमेशा राज करेगा

  4. यहोवा ने नबियों के ज़रिए यह भविष्यवाणी की कि मसीहा, इंसानों को पाप और मौत से छुटकारा दिलाएगा। मसीहा, परमेश्वर के राज का राजा होगा और उसके साथ दूसरे राजा भी हुकूमत करेंगे। परमेश्वर का राज युद्धों, बीमारियों, यहाँ तक कि मौत को हमेशा के लिए मिटा देगा

  5. यहोवा ने अपने बेटे यीशु को धरती पर भेजा और मसीहा के तौर पर उसकी पहचान करायी। यीशु ने परमेश्वर के राज की खुशखबरी सुनायी और अपनी जान कुरबान की। फिर यहोवा ने उसे दोबारा ज़िंदा किया और उसे एक आत्मिक शरीर दिया

  6. यहोवा ने स्वर्ग में अपने बेटे को राजा बनाया और तब से इस दुनिया की व्यवस्था के आखिरी दिनों की शुरूआत हुई। और आज यीशु की निगरानी में उसके चेले परमेश्वर के राज की खुशखबरी का दूर-दूर तक ऐलान कर रहे हैं

  7. बहुत जल्द, यहोवा अपने बेटे को निर्देशन देगा कि वह धरती पर अपनी हुकूमत शुरू करे। परमेश्वर का राज दुनिया की सभी सरकारों को चकनाचूर कर देगा। इसके बाद, धरती एक फिरदौस बन जाएगी और सभी वफादार इंसानों को सिद्ध किया जाएगा। और फिर हमेशा-हमेशा के लिए यहोवा का नाम पवित्र किया जाएगा और साबित हो जाएगा कि इंसानों पर हुकूमत करने का अधिकार सिर्फ यहोवा को है