इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 2

सच्चा परमेश्वर कौन है?

सच्चा परमेश्वर कौन है?

सच्चा परमेश्वर सिर्फ एक है और उसका नाम है यहोवा। (भजन 83:18) वह एक आत्मिक प्राणी है, जिसे हम देख नहीं सकते। वह हमसे प्यार करता है और चाहता है कि हम भी उससे प्यार करें। वह चाहता है कि हम दूसरों से भी प्यार करें। (मत्ती 22:35-40) दुनिया में सारी चीज़ें उसी ने बनायी हैं। वही परमप्रधान या सबसे बड़ा है।

परमेश्वर ने सबसे पहले जिसे बनाया वह एक आत्मिक प्राणी था और बहुत ताकतवर था। बाद में वह यीशु के नाम से जाना गया। फिर परमेश्वर ने दूसरे स्वर्गदूत भी बनाए।

यहोवा ने स्वर्ग . . . और धरती पर की सारी चीज़ें बनायीं। प्रकाशितवाक्य 4:11

यहोवा परमेश्वर ने चाँद और तारे बनाए। साथ ही धरती और उस पर की सारी चीज़ें बनायीं।—उत्पत्ति 1:1.

उसने सबसे पहले आदमी को धरती की मिट्टी से बनाया, जिसका नाम उसने आदम रखा।—उत्पत्ति 2:7.