इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 6

हम जलप्रलय से क्या सीखते हैं?

हम जलप्रलय से क्या सीखते हैं?

परमेश्वर ने दुष्ट लोगों का नाश किया मगर नूह और उसके परिवार को बचाया। उत्पत्ति 7:11, 12, 23

40 दिन और 40 रात तक पानी बरसता रहा और पूरी धरती पानी से भर गयी। सभी बुरे लोग उसमें डूबकर मर गए।

मगर दुष्ट स्वर्गदूत, इंसानी शरीर छोड़कर चले गए।

जो जहाज़ में थे वे बच गए। वैसे तो बाद में नूह और उसके परिवार के लोग मर गए, मगर परमेश्वर उन्हें फिर से ज़िंदा करेगा और वे हमेशा-हमेशा तक जी सकेंगे।

परमेश्वर एक बार फिर दुष्ट लोगों का नाश करेगा और अच्छे लोगों को बचाएगा। मत्ती 24:37-39

शैतान और दुष्ट स्वर्गदूत आज भी लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

नूह के दिनों की तरह, आज भी बहुत-से लोग यहोवा की बात नहीं सुनते। यहोवा जल्द ही बुरे लोगों का नाश कर देगा।—2 पतरस 2:5, 6.

आज भी कुछ लोग नूह की तरह हैं। वे परमेश्वर की सुनते हैं और जैसा वह कहता है, वैसा करते हैं। वे हैं यहोवा के साक्षी