इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 10

पारिवारिक उपासना क्या है?

पारिवारिक उपासना क्या है?

दक्षिण कोरिया

ब्राज़ील

ऑस्ट्रेलिया

गिनी

बीते ज़माने से यहोवा ने यही चाहा है कि परिवार साथ मिलकर समय बिताए, ताकि हर सदस्य परमेश्वर के साथ और एक-दूसरे के साथ अपना रिश्ता मज़बूत कर सके। (व्यवस्थाविवरण 6:6, 7) यही वजह है कि यहोवा के साक्षी, हर हफ्ते पारिवारिक उपासना के लिए एक समय अलग रखते हैं। इस दौरान पूरा परिवार आराम से बैठकर अलग-अलग विषयों पर बाइबल से चर्चा करता है, खासकर उन विषयों पर जिनसे उन्हें अपनी परेशानियों या सवालों का जवाब मिले। लेकिन अगर आप अकेले रहते हैं, तब क्या? उपासना का यह समय परमेश्वर को अच्छी तरह जानने का एक अनमोल मौका है। आप इस दौरान अपनी पसंद के किसी विषय पर गहराई से अध्ययन कर सकते हैं।

पारिवारिक उपासना, यहोवा के करीब आने का समय है। “परमेश्वर के करीब आओ और वह तुम्हारे करीब आएगा।” (याकूब 4:8) जैसे-जैसे हम बाइबल से यहोवा की शख्सियत और उसके कामों के बारे में सीखते जाते हैं, हम उसे और अच्छी तरह जानने लगते हैं। पारिवारिक उपासना शुरू करने का एक आसान तरीका है, साथ मिलकर बाइबल पढ़ना। हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा के लिए हर हफ्ते बाइबल पढ़ाई का जो कार्यक्रम दिया होता है, आप चाहें तो उन अध्यायों को पढ़ सकते हैं। आप हर सदस्य को पहले से बता सकते हैं कि उसे कौन-सा हिस्सा पढ़ना है। पढ़ाई के बाद, सब मिलकर चर्चा कर सकते हैं कि उन्होंने इन अध्यायों से क्या सीखा।

पारिवारिक उपासना, परिवार में एक-दूसरे के करीब आने का समय है। जब परिवार मिलकर बाइबल का अध्ययन करता है तो पति-पत्नी एक-दूसरे के करीब आते हैं, साथ ही माँ-बाप और बच्चों का आपसी रिश्ता मज़बूत होता है। पारिवारिक उपासना के दौरान माहौल खुशनुमा और तनाव मुक्‍त होना चाहिए। यह ऐसा समय होना चाहिए जिसका सब लोग हर हफ्ते बेसब्री से इंतज़ार करें। माँ-बाप बच्चों की उम्र को ध्यान में रखकर, चर्चा के लिए ऐसे विषय चुन सकते हैं जिनसे बच्चों को फायदा हो। वे चाहें तो प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! या हमारी वेबसाइट jw.org में दिए उन लेखों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो खासकर बच्चों और नौजवानों के लिए तैयार किए गए हैं। या अगर आपका बच्चा स्कूल में किसी समस्या का सामना कर रहा है, तो आप चर्चा कर सकते हैं कि उस समस्या से कैसे निपटा जाए। क्यों न आप JW ब्रॉडकास्टिंग (tv.pr418.com) के किसी कार्यक्रम को साथ मिलकर देखें और फिर उस पर चर्चा करें? अगर आप चाहें तो पारिवारिक उपासना के दौरान उन गीतों की प्रैक्टिस कर सकते हैं जो सभाओं में गाए जाएँगे। उपासना के बाद आप चाय-नाश्ते का भी मज़ा ले सकते हैं।

हर हफ्ते परिवार के साथ मिलकर यहोवा की उपासना करने का यह क्या ही खास समय है! इससे परिवार के हर सदस्य को परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने में खुशी मिलेगी और यहोवा आपकी मेहनत पर भरपूर आशीषें देगा।—भजन 1:1-3.

  • हम पारिवारिक उपासना के लिए एक समय अलग क्यों रखते हैं?

  • इसे मज़ेदार बनाने के लिए माँ-बाप क्या कर सकते हैं?