इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 12

राज के प्रचार काम को किस तरह संगठित किया जाता है?

राज के प्रचार काम को किस तरह संगठित किया जाता है?

स्पेन

बेलारस

हाँग काँग

पेरू

यीशु ने अपनी मौत से कुछ समय पहले कहा: “राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों को गवाही दी जाए और इसके बाद अंत आ जाएगा।” (मत्ती 24:14) पूरी दुनिया में यह प्रचार काम कैसे किया जाएगा? यीशु ने धरती पर रहते वक्‍त जो उदाहरण रखा था, उस पर चलने के ज़रिए।—लूका 8:1.

हम घर-घर जाकर लोगों से मिलने की कोशिश करते हैं। यीशु ने अपने चेलों को सिखाया कि वे घर-घर जाकर खुशखबरी सुनाएँ। (मत्ती 10:11-13; प्रेषितों 5:42; 20:20) पहली सदी के उन प्रचारकों को कुछ इलाके दिए गए थे, जहाँ उन्हें प्रचार करना था। (मत्ती 10:5, 6; 2 कुरिंथियों 10:13) उसी तरह, आज हमारे प्रचार काम को भी अच्छी तरह संगठित किया गया है। हर मंडली को प्रचार के लिए एक इलाका दिया जाता है, जहाँ मंडली के लोग घर-घर जाकर खुशखबरी सुनाते हैं। इस तरह, हम यीशु की यह आज्ञा पूरी कर पाते हैं, ‘लोगों को प्रचार करो और अच्छी तरह गवाही दो।’—प्रेषितों 10:42.

हम हर कहीं लोगों से बात करने की कोशिश करते हैं। घर-घर के अलावा, यीशु ने सार्वजनिक जगहों पर भी लोगों को प्रचार किया, जैसे झील के किनारे या कुएँ के पास। (मरकुस 4:1; यूहन्ना 4:5-15) आज हम भी, जहाँ कहीं लोग मिलते हैं उनसे बाइबल के बारे में बात करते हैं। जैसे सड़कों पर, बिज़नेस की जगहों पर, पार्क में या फिर टेलिफोन पर। मौका मिलने पर हम अपने पड़ोसियों, साथ काम करनेवालों, क्लास के साथियों और रिश्तेदारों को भी गवाही देते हैं। इन कोशिशों का नतीजा यह हुआ है कि दुनिया-भर में लाखों लोग ‘उद्धार की खुशखबरी’ सुन पाए हैं।—भजन 96:2.

क्या आप किसी को परमेश्वर के राज की खुशखबरी बताना चाहेंगे और यह भी कि इसका उसके भविष्य के साथ क्या ताल्लुक है? तो फिर जल्द-से-जल्द उसे इस आशा के बारे में बताइए।

  • किस “खुशखबरी” का ऐलान किया जाना है?

  • प्रचार करने में यीशु ने जो उदाहरण रखा, यहोवा के साक्षी कैसे उस पर चल रहे हैं?