इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 19

विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है?

विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है?

आध्यात्मिक भोजन से हम सभी को फायदा होता है

यीशु अपनी मौत से कुछ समय पहले अपने चार चेलों, पतरस, याकूब, यूहन्ना और अन्द्रियास से अकेले में बात कर रहा था। वह उन्हें बता रहा था कि दुनिया के आखिरी दिनों में उसकी मौजूदगी की क्या निशानी होगी और उसी मौके पर उसने एक अहम सवाल किया: “असल में वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास कौन है, जिसे उसके मालिक ने अपने घर के कर्मचारियों के ऊपर ठहराया है कि उन्हें सही वक्‍त पर खाना दे?” (मत्ती 24:3, 45; मरकुस 13:3, 4) यीशु यहाँ शारीरिक भोजन की बात नहीं कर रहा था, बल्कि भोजन से उसका मतलब था परमेश्वर का ज्ञान। वह अपने चेलों को भरोसा दिला रहा था कि “मालिक” होने के नाते वह अपने दास को ठहराएगा, जो आखिरी वक्‍त के दौरान उसके चेलों को आध्यात्मिक भोजन देता रहेगा। यह दास कौन है?

यह दास, यीशु के अभिषिक्‍त चेलों से बना एक छोटा-सा समूह है। यह “दास” यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय है। यह अपने संगी उपासकों को समय पर आध्यात्मिक भोजन देता है। हम इस विश्वासयोग्य दास पर निर्भर हैं कि यह हमें “सही वक्‍त पर सही मात्रा में खाना देता रहे।”—लूका 12:42.

यह परमेश्वर के घराने की देखभाल करता है। (1 तीमुथियुस 3:15) यीशु ने इस दास को बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। वह है, धरती पर यहोवा के संगठन का काम-काज सँभालना यानी संगठन की संपत्ति की देखरेख करना, प्रचार काम के बारे में निर्देशन देना और मंडलियों के ज़रिए हमें सिखाना। अपनी यह ज़िम्मेदारी निभाने के लिए “विश्वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम लेनेवाला दास” सभाओं, सम्मेलनों और प्रकाशनों के ज़रिए हमें ठीक उसी वक्‍त पर आध्यात्मिक भोजन देता है, जब हमें उसकी ज़रूरत होती है।

यह दास इस मायने में विश्वासयोग्य है कि वह बाइबल में दी सच्चाइयों को सही-सही पेश करता है और खुशखबरी सुनाने का काम पूरी लगन से करता है। इस दास को बुद्धिमान भी कहा गया है क्योंकि यह धरती पर उन सभी चीज़ों की बुद्धिमानी से देखरेख कर रहा है, जिन्हें मसीह ने इसके ज़िम्मे सौंपा है। (प्रेषितों 10:42) इस दास पर सचमुच यहोवा की आशीष है, क्योंकि इसके ज़रिए बहुतायत में आध्यात्मिक भोजन दिया जा रहा है और बहुत सारे लोग यहोवा के संगठन की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं।—यशायाह 60:22; 65:13.

  • यीशु ने अपने चेलों को आध्यात्मिक भोजन देने के लिए किसे ठहराया था?

  • यह दास किन मायनों में विश्वासयोग्य और बुद्धिमान है?