इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 21

बेथेल क्या है?

बेथेल क्या है?

तसवीरें तैयार करनेवाला विभाग, अमरीका

जर्मनी

केन्या

कोलम्बिया

बेथेल एक इब्रानी शब्द है जिसका मतलब है “परमेश्वर का घर।” (उत्पत्ति 28:17, 19) यह उन इमारतों के लिए बिलकुल सही नाम है, जो यहोवा के साक्षियों ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बनायी हैं और जहाँ से प्रचार काम की निगरानी की जाती है और उसमें सहयोग दिया जाता है। यहोवा के साक्षियों का विश्व मुख्यालय अमरीका के न्यू यॉर्क राज्य में है। शासी निकाय वहीं सेवा करता है और वहाँ से अलग-अलग देशों के शाखा दफ्तरों के काम की निगरानी करता है। जो लोग बेथेल घरों में सेवा करते हैं, वे साथ रहते हैं, साथ काम करते हैं, साथ खाना खाते हैं और एक साथ बाइबल का अध्ययन करते हैं। (भजन 133:1) इसलिए इसे बेथेल परिवार कहा जाता है।

एक अनोखी जगह, जहाँ परिवार के सदस्य त्याग की भावना दिखाते हैं। हर बेथेल घर में ऐसे मसीही स्त्री-पुरुष सेवा करते हैं, जो परमेश्वर की मरज़ी पूरी करने के लिए समर्पित हैं और उसके राज से जुड़े कामों में अपना पूरा समय और ताकत लगाते हैं। (मत्ती 6:33) उनमें से किसी को तनख्वाह नहीं मिलती, बल्कि सभी को रहने के लिए कमरा और खाना दिया जाता है। और अपने ज़रूरी खर्चों के लिए उन्हें थोड़ा-सा भत्ता मिलता है। बेथेल के हर सदस्य को कोई-न-कोई काम दिया जाता है। कुछ लोग ऑफिस में काम करते हैं, तो कुछ रसोई में, डाइनिंग रूम में, छपाईखाने में या जिल्दसाज़ी की जगह में। इसके अलावा, कुछ लोगों को कमरों की साफ-सफाई, कपड़े धोने, इमारतों या मशीनों की मरम्मत और रख-रखाव जैसे दूसरे काम सौंपे जाते हैं।

एक ऐसी जगह जहाँ राज के प्रचार काम को सहयोग देने में लोग जी-जान से लगे हुए हैं। हर बेथेल का मुख्य उद्देश्य है, ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक बाइबल की सच्चाई पहुँचाना। यह ब्रोशर इसका एक उदाहरण है। इसे शासी निकाय की निगरानी में लिखा गया, फिर इसे अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करने के लिए कंप्यूटर के ज़रिए हमारी सैकड़ों अनुवाद टीमों को भेजा गया, कई बेथेल के छपाईखानों में तेज़ रफ्तार से चलनेवाली प्रेस में छापा गया और वहाँ से 1,10,000 से ज़्यादा मंडलियों को भेजा गया। साहित्य को तैयार करने और उसे लोगों तक पहुँचाने में बेथेल परिवार के हर सदस्य का हाथ होता है, फिर चाहे वह इसमें सीधे-सीधे शामिल हो या न हो। इस तरह पूरा बेथेल परिवार सबसे अहम काम यानी प्रचार काम को सहयोग देता है।—मरकुस 13:10.

  • बेथेल में कौन लोग सेवा करते हैं? और उनकी ज़रूरतें कैसे पूरी की जाती हैं?

  • हर बेथेल में कौन-से अहम काम को सहयोग दिया जाता है?