इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आप यहोवा की मरज़ी पूरी करेंगे?

क्या आप यहोवा की मरज़ी पूरी करेंगे?

आपने इस ब्रोशर को पढ़ने और हमारे यानी यहोवा के साक्षियों के बारे में, हमारे काम के बारे में और हमारे संगठन के बारे में जानने के लिए समय निकाला, इसके लिए बहुत शुक्रिया। उम्मीद है कि इस ब्रोशर से आपको यह पहचानने में मदद मिली होगी कि हम यहोवा के साक्षी ही आज यहोवा की मरज़ी पूरी कर रहे हैं। हम बढ़ावा देना चाहेंगे कि आप परमेश्वर का ज्ञान लेते रहें, आप जो सीख रहे हैं उसे अपने घरवालों और दोस्तों को बताते रहें और हमारी मसीही सभाओं में लगातार हमारे साथ संगति करते रहें।—इब्रानियों 10:23-25.

आप जितना ज़्यादा यहोवा के बारे में सीखेंगे, आपको यकीन होता जाएगा कि वह आपसे सचमुच बहुत प्यार करता है। तब आपका दिल आपको उभारेगा कि आप उसके लिए अपना प्यार दिखाने में कोई कसर न छोड़ें। (1 यूहन्ना 4:8-10, 19) मगर आप अपने जीने के तरीके से कैसे परमेश्वर के लिए अपना प्यार दिखा सकते हैं? क्यों उसके नैतिक स्तरों पर चलना आपके लिए फायदेमंद है? और क्या बात आपकी मदद करेगी कि आप हमारे साथ मिलकर परमेश्वर की मरज़ी पूरी करें? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आप अपने बाइबल शिक्षक की मदद ले सकते हैं, ताकि आप और आपके परिवार का हर सदस्य ‘खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखे और आपको हमेशा की ज़िंदगी मिले।’—यहूदा 21.

हम तहेदिल से चाहते हैं कि आप सच्चाई में तरक्की करते जाएँ। इसके लिए यह अगली किताब “खुद को परमेश्वर के प्यार के लायक बनाए रखो” आपकी मदद करेगी।