इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 15

आपको बाइबल के बारे में क्यों सीखते रहना चाहिए?

आपको बाइबल के बारे में क्यों सीखते रहना चाहिए?

1. बाइबल के बारे में सीखते रहने से आपको क्या फायदा होगा?

बेशक, आपने बाइबल से अब तक जो सीखा है, उससे आपके दिल में यहोवा के लिए प्यार जागा होगा। लेकिन ज़रूरी है कि आप इस प्यार को बढ़ाते जाएँ। (1 पतरस 2:2) बाइबल का अध्ययन करते रहिए। इससे आप परमेश्‍वर के साथ एक मज़बूत रिश्‍ता बना पाएँगे और हमेशा तक जीने की आपकी आशा पूरी हो सकेगी।—यूहन्‍ना 17:3; यहूदा 21 पढ़िए।

जैसे-जैसे आप परमेश्‍वर के बारे में और सीखेंगे, उस पर आपका विश्‍वास और मज़बूत होता जाएगा। विश्‍वास आपको ऐसे काम करने में मदद देगा जिनसे परमेश्‍वर खुश होता है। (इब्रानियों 11:1, 6) यह हमें बुरे कामों को छोड़ने और अपनी ज़िंदगी में ज़रूरी बदलाव करने के लिए भी उकसाएगा।—प्रेषितों 3:19 पढ़िए।

2. परमेश्‍वर के बारे में आपने जो सीखा है, उससे दूसरों को कैसे फायदा होगा?

आप परमेश्‍वर के साथ एक खास रिश्‍ता बना सकते हैं

बेशक आप औरों को वे बातें बताना चाहेंगे जो आपने सीखी हैं। आखिर हम सब दूसरों को खुशखबरी देना पसंद करते हैं! इससे उन्हें भी फायदा होगा। कैसे? अध्ययन जारी रखने से आप सीख पाएँगे कि आप बाइबल की मदद से कैसे दूसरों को यहोवा के बारे में और अपनी आशा के बारे में बता सकते हैं।—रोमियों 10:13-15 पढ़िए।

अकसर लोग पहले अपने दोस्तों और रिश्‍तेदारों को यह खुशखबरी सुनाते हैं। लेकिन उनसे बात करते वक्‍त समझ से काम लीजिए। उनसे यह मत कहिए कि वे जो मानते हैं, वह गलत है। इसके बजाय उन्हें परमेश्‍वर के शानदार वादों के बारे में बताइए। लेकिन यह भी याद रखिए कि दूसरों पर आपकी कथनी से ज़्यादा आपकी करनी का असर होगा।—2 तीमुथियुस 2:24, 25 पढ़िए।

3. आप परमेश्‍वर के साथ क्या खास रिश्‍ता कायम कर पाएँगे?

अगर आप बाइबल का ज्ञान लेते रहें, तो आखिर में आप यहोवा के साथ एक खास रिश्‍ता कायम कर पाएँगे। जी हाँ, आप यहोवा के अपने बन जाएँगे, उसके परिवार का सदस्य हो जाएँगे!—2 कुरिंथियों 6:18 पढ़िए।

4. परमेश्‍वर को बेहतर जानने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

परमेश्‍वर को बेहतर जानने के लिए उसके वचन, बाइबल का अध्ययन करना जारी रखिए। (इब्रानियों 5:13, 14) आप किसी यहोवा के साक्षी से कह सकते हैं कि वह बाइबल हमें क्या सिखाती है? नाम की किताब से आपको बाइबल के बारे में और सिखाए। आप जितना ज़्यादा परमेश्‍वर के वचन से सीखेंगे, आपकी ज़िंदगी उतनी ही खुशहाल होगी।—भजन 1:1-3; 73:27, 28 पढ़िए।

बाइबल में पायी जानेवाली खुशखबरी आनंदित परमेश्‍वर यहोवा की ओर से है। यहोवा की सेवा करनेवालों के साथ मेल-जोल रखने से आपको उसके साथ एक अच्छा रिश्‍ता कायम करने में मदद मिलेगी। (इब्रानियों 10:24, 25) यहोवा की बात मानने की कोशिश करते रहिए। इससे आप असली ज़िंदगी, यानी हमेशा की ज़िंदगी पा सकेंगे। वाकई, परमेश्‍वर के साथ एक करीबी रिश्‍ता बनाने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता!—1 तीमुथियुस 1:11; 6:19 पढ़िए।