इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बायीं तसवीर: 1945 में इंग्लैंड के लंदन में खुले मैदान में सभा हो रही है; दायीं तसवीर: 2012 में अफ्रीका के मलावी देश में खास सम्मेलन दिन

भाग 5

राज की शिक्षा​—राजा से मिलनेवाला प्रशिक्षण

राज की शिक्षा​—राजा से मिलनेवाला प्रशिक्षण

आप एक सम्मेलन में भाषण सुन रहे हैं। भाषण देनेवाले भाई को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है। वह आपकी मंडली का एक जवान भाई है और आज पहली बार सम्मेलन में भाषण दे रहा है। उसका भाषण सुनते वक्‍त आप मन-ही-मन सोचते हैं कि परमेश्‍वर के लोगों को कितना बढ़िया प्रशिक्षण दिया जाता है। आपको वह दिन याद है जब भाई ने पहली बार स्टेज से भाषण दिया था। इसलिए आपको यकीन नहीं होता कि आज वह एक सम्मेलन में भाषण दे रहा है! पायनियर सेवा स्कूल में जाने के बाद उसने बहुत बढ़िया तरक्की की है। हाल ही में वह और उसकी पत्नी राज प्रचारकों के लिए स्कूल में गए थे। भाई के बढ़िया भाषण के बाद ताली बजाते वक्‍त आप आस-पास नज़र दौड़ाते हैं और इस खयाल से रोमांचित हो उठते हैं कि परमेश्‍वर के सभी लोगों को कितनी अच्छी शिक्षा मिलती है।

बाइबल में बताया गया था कि एक समय आएगा जब यहोवा के सभी लोग उसके “सिखाए हुए होंगे।” (यशा. 54:13) आज हम उसी समय में जी रहे हैं। हमें न सिर्फ प्रकाशनों से बल्कि सभाओं, सम्मेलनों, अधिवेशनों और ऐसे कई स्कूलों से भी शिक्षा मिलती है, जिनमें सिखाया जाता है कि हम संगठन से मिली कोई खास ज़िम्मेदारी कैसे निभाएँ। इस भाग में हम देखेंगे कि यह सारी शिक्षा कैसे इस बात का ठोस सबूत है कि आज परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है।

इस भाग में

अध्याय 16

उपासना के लिए इकट्ठा होने का इंतज़ाम

यहोवा की उपासना करने के लिए रखी जानेवाली सभाओं से पूरा फायदा पाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

अध्याय 17

राज के सेवकों का प्रशिक्षण

परमेश्‍वर के संगठन के स्कूलों में राज के सेवकों को कैसे अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाना सिखाया जाता है?