इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 1

यीशु के जन्म से सेवा शुरू करने तक

“वह महान होगा।”​—लूका 1:32

यीशु के जन्म से सेवा शुरू करने तक

इस भाग में

अध्याय 1

परमेश्‍वर की तरफ से दो संदेश

जिब्राईल नाम का स्वर्गदूत ऐसे संदेश देता है जिन पर यकीन करना मुश्‍किल है।

अध्याय 2

यीशु के जन्म से पहले उसका सम्मान

इलीशिबा और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा, दोनों कैसे यीशु का सम्मान करते हैं?

अध्याय 3

रास्ता तैयार करनेवाला पैदा होता है

जैसे ही जकरयाह चमत्कार से बोलने लगता है, वह एक अहम भविष्यवाणी करता है।

अध्याय 4

मरियम​—शादी से पहले गर्भवती

क्या यूसुफ मरियम की इस बात पर यकीन करता है कि वह किसी और आदमी से नहीं बल्कि पवित्र शक्‍ति से गर्भवती हुई है?

अध्याय 5

यीशु का जन्म​—कहाँ और कब?

हम कैसे जानते हैं कि यीशु 25 दिसंबर को पैदा नहीं हुआ था?

अध्याय 6

परमेश्‍वर का वादा पूरा हुआ

जब यूसुफ और मरियम नन्हे यीशु को मंदिर लाते हैं, तो वहाँ एक बुज़ुर्ग आदमी और एक बुज़ुर्ग औरत यीशु के बारे में भविष्यवाणी करते हैं।

अध्याय 7

यीशु को देखने ज्योतिषी आते हैं

पूरब में लोगों ने जो तारा देखा, वह उन्हें पहले यीशु के पास क्यों नहीं ले गया? वह पहले उन्हें राजा हेरोदेस के पास क्यों ले गया जो यीशु को मार डालना चाहता था?

अध्याय 8

वे एक दुष्ट राजा से बच निकलते हैं

जब यीशु छोटा बच्चा ही है, तब मसीहा से जुड़ी बाइबल की तीन भविष्यवाणियाँ पूरी होती हैं।

अध्याय 9

यीशु नासरत में बड़ा होता है

यीशु के कितने भाई-बहन थे?

अध्याय 10

यीशु का परिवार यरूशलेम जाता है

जब यूसुफ और मरियम देखते हैं कि यीशु कहीं नहीं है, तो वे बहुत परेशान हो जाते हैं। मगर यीशु को यह जानकर हैरानी होती है कि वे नहीं जानते कि उन्हें उसे कहाँ ढूँढ़ना चाहिए।

अध्याय 11

यूहन्‍ना बपतिस्मा देनेवाला रास्ता तैयार करता है

जब कुछ फरीसी और सदूकी यूहन्‍ना के पास आते हैं, तो यूहन्‍ना क्यों उन्हें फटकारता है?