इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर ने हमें क्यों बनाया?

परमेश्‍वर ने हमें क्यों बनाया?

जब आप अखबार पढ़ते हैं या टीवी पर न्यूज़ देखते हैं या फिर रेडियो सुनते हैं तो आपको अपराध, युद्ध और आतंकवाद की कई खबरें सुनने को मिलती हैं। या हो सकता है कि आप खुद किसी तकलीफ से गुज़र रहे हैं, जैसे किसी बीमारी से या फिर आपने किसी अपने को मौत में खो दिया हो।

खुद से पूछिए:

  • क्या परमेश्‍वर ने मेरे और मेरे परिवार के लिए यही सब चाहा है?

  • अपनी समस्याओं से निपटने के लिए मुझे मदद कहाँ से मिल सकती है?

  • क्या दुनिया में कभी शांति होगी?

बाइबल में इन सवालों के सही-सही जवाब दिए गए हैं।

बाइबल सिखाती है कि परमेश्‍वर धरती पर बड़े-बड़े चमत्कार करेगा।

  • लोगों को फिर कभी दर्द नहीं सहना पड़ेगा, वे बूढ़े नहीं होंगे और न ही उनको मौत आएगी।—प्रकाशितवाक्य 21:4

  • “लँगड़े, हिरन की तरह छलाँग भरेंगे।”—यशायाह 35:6

  • “अंधों की आँखें खोली जाएँगी।”—यशायाह 35:5

  • जो अब नहीं रहे उन्हें ज़िंदा किया जाएगा।—यूहन्‍ना 5:28, 29

  • कोई बीमार नहीं होगा।—यशायाह 33:24

  • धरती पर सभी के लिए भरपूर खाना होगा।—भजन 72:16

बाइबल से सीखिए और फायदा पाइए

इस किताब के पहले के कुछ पन्‍नों में भविष्य के बारे में जो बताया गया है, उसे पढ़कर आपको शायद लगे कि यह सब सपना है। लेकिन यकीन मानिए यह ज़रूर पूरा होगा, क्योंकि यह परमेश्‍वर का वादा है और वह अपना वादा जल्द पूरा करेगा। बाइबल में समझाया गया है कि वह अपना वादा कैसे पूरा करेगा।

यही नहीं, बाइबल में यह भी बताया गया है कि अगर आज हम सच्ची खुशी पाना चाहते हैं और ज़िंदगी का मज़ा लेना चाहते हैं तो हमें क्या करना होगा। उदाहरण के लिए, ज़रा उन बातों के बारे में सोचिए जिनके बारे में आप चिंता करते हैं। जैसे परिवार या सेहत या फिर पैसे के बारे में। या हो सकता है कि आपने किसी अपने को मौत में खोया है और इस वजह से आप दुखी हैं। बाइबल की मदद से आप इन सारी परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इसके अलावा, बाइबल में इन सवालों के जवाब भी दिए गए हैं जिन्हें जानकर आपको बहुत सुकून मिलेगा:

आप यह किताब पढ़ रहे हैं, यह दिखाता है कि आपको यह जानने में दिलचस्पी है कि बाइबल में क्या लिखा है। इस किताब में हर अध्याय के पैराग्राफों के लिए सवाल हैं, जिन पर चर्चा करने से आप बाइबल को अच्छी तरह जान पाएँगे। लाखों लोगों ने यहोवा के साक्षियों के साथ इस तरह की चर्चा का आनंद उठाया है। हमें आशा है कि आप भी आनंद उठाएँगे। साथ ही, हम दुआ करते हैं कि परमेश्‍वर आपको आशीष दे।