इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 1

परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी बनायी

परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी बनायी

यहोवा परमेश्‍वर हमारा सृष्टिकर्ता है, यानी उसी ने सबकुछ बनाया है। हम जो चीज़ें देख सकते हैं और जो नहीं देख सकते, उन सबको यहोवा ने बनाया है। उसने आकाश और पृथ्वी की चीज़ें बनाने से पहले बहुत सारे स्वर्गदूत बनाए। क्या आप जानते हैं, स्वर्गदूत कौन हैं? स्वर्गदूत, यहोवा की तरह दिखते हैं और उसके सेवक हैं। जिस तरह हम परमेश्‍वर को नहीं देख सकते, उसी तरह हम स्वर्गदूतों को भी नहीं देख सकते। यहोवा ने जिस स्वर्गदूत को सबसे पहले बनाया था उसने आसमान के तारों, ग्रहों और बाकी सारी चीज़ों को बनाने में यहोवा की मदद की। उन ग्रहों में से एक है, यह खूबसूरत धरती जहाँ हम रहते हैं।

फिर यहोवा धरती को तैयार करने लगा ताकि इंसान और जानवर इस पर रह सकें। उसने धरती पर सूरज की रौशनी चमकायी। उसने पहाड़, समुंदर और नदियाँ बनायीं।

इसके बाद क्या हुआ? यहोवा ने कहा, ‘मैं घास, पौधे और पेड़ बनाऊँगा।’ तब तरह-तरह के फल और सब्ज़ियाँ उगने लगीं और फूल खिलने लगे। फिर यहोवा ने सब तरह के जीव-जंतु बनाए: आसमान में उड़नेवाले पंछी, पानी में तैरनेवाली मछलियाँ और ज़मीन पर रेंगनेवाले जंतु। उसने खरगोश जैसे छोटे-छोटे जानवरों से लेकर हाथी जैसे बड़े-बड़े जानवर बनाए। आपको कौन-सा जानवर सबसे ज़्यादा पसंद है?

इसके बाद यहोवा ने सबसे पहले बनाए गए स्वर्गदूत से कहा, ‘आओ हम इंसान को बनाएँ।’ इंसान, जानवरों से बिलकुल अलग होते। इंसान नयी-नयी चीज़ें बना सकते। वे बात कर सकते, हँस सकते और प्रार्थना कर सकते। वे धरती और जानवरों की देखभाल करते। क्या आप जानते हैं, यहोवा ने जिस पहले आदमी को बनाया वह कौन था? आइए देखें।

“शुरूआत में परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।”—उत्पत्ति 1:1