इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 1 में क्या है

भाग 1 में क्या है

बाइबल में सबसे पहले यह बताया गया है कि यहोवा ने कैसे आकाश, पृथ्वी और उनमें पायी जानेवाली ढेर सारी खूबसूरत चीज़ें बनायीं। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें बताइए कि सृष्टि में कितनी बेहिसाब किस्म की चीज़ें हैं। उन्हें समझाइए कि परमेश्‍वर ने कैसे इंसानों को जानवरों से एकदम अलग बनाया है। उसने हमें बात करने, सोचने-समझने, नयी-नयी चीज़ें बनाने, गीत गाने और प्रार्थना करने जैसी काबिलीयतें दी हैं जो जानवरों में नहीं होतीं। उन्हें यह भी समझने में मदद दीजिए कि यहोवा में कितनी शक्‍ति और बुद्धि है। उन्हें खासकर यह बताइए कि वह कैसे अपनी सारी सृष्टि से और हममें से हरेक से प्यार करता है।

इस भाग में

पाठ 1

परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी बनायी

बाइबल में लिखा है कि परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की। मगर यह सब बनाने से पहले उसने एक स्वर्गदूत को क्यों बनाया था?

पाठ 2

परमेश्‍वर ने पहले आदमी और पहली औरत को बनाया

परमेश्‍वर ने पहले आदमी और पहली औरत को बनाया और उन्हें अदन के बाग में बसाया। वह चाहता था कि वे अपना परिवार बढ़ाएँ और पूरी धरती को फिरदौस बनाएँ।