इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 3 में क्या है

भाग 3 में क्या है

बाइबल बताती है कि जलप्रलय के बाद, कुछ सालों तक यहोवा की सेवा करनेवाले लोग बहुत कम थे। उनमें से एक था अब्राहम जिसे यहोवा का दोस्त कहा जाता था। उसे यहोवा का दोस्त क्यों कहा गया? अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा उनसे प्यार करता है और उनकी मदद करना चाहता है। अब्राहम, लूत और याकूब जैसे वफादार लोगों की तरह हम कभी-भी यहोवा से मदद माँग सकते हैं। हम भरोसा रख सकते हैं कि यहोवा अपना हर वादा ज़रूर पूरा करेगा।

इस भाग में

पाठ 7

बाबेल की मीनार

लोगों ने सोचा कि वे एक शहर बनाएँगे और एक ऐसी मीनार बनाएँगे जिसकी चोटी आसमान से बातें करेगी। परमेश्‍वर ने अचानक क्यों ऐसा कर दिया कि वे अलग-अलग भाषाएँ बोलने लगे?

पाठ 8

अब्राहम और सारा ने परमेश्‍वर की बात मानी

अब्राहम और सारा ने कनान देश में जगह-जगह रहने के लिए शहर की आरामदायक ज़िंदगी क्यों छोड़ दी?

पाठ 9

लंबे समय के बाद एक बेटा हुआ!

परमेश्‍वर अब्राहम से किया अपना वादा कैसे पूरा करता? अब्राहम के किस बेटे के ज़रिए उसका वादा पूरा होता, इसहाक के ज़रिए या इश्‍माएल के ज़रिए?

पाठ 10

लूत की पत्नी को याद रखो

परमेश्‍वर ने सदोम और अमोरा पर आग और गंधक बरसायी। उन शहरों का क्यों नाश किया गया? हमें लूत की पत्नी को क्यों याद रखना चाहिए?

पाठ 11

विश्‍वास की परीक्षा

परमेश्‍वर ने अब्राहम से कहा, ‘तू अपने इकलौते बेटे को मोरिया ले जा और वहाँ एक पहाड़ पर उसकी बलि चढ़ा।’ जब अब्राहम के विश्‍वास की परीक्षा होती तो वह क्या करता?

पाठ 12

विरासत याकूब को मिल गयी

इसहाक और रिबका के जुड़वाँ लड़के थे, एसाव और याकूब। एसाव पहले पैदा हुआ था, इसलिए वह खास विरासत पा सकता था। उसने एक कटोरी दाल के लिए यह आशीष क्यों गँवा दी?

पाठ 13

याकूब और एसाव ने सुलह कर ली

याकूब ने कैसे स्वर्गदूत से आशीर्वाद पाया? उसने कैसे एसाव से सुलह की?