इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 5 में क्या है

भाग 5 में क्या है

लाल सागर पार करने के दो महीने बाद, इसराएली सीनै पहाड़ के पास पहुँचे। वहाँ यहोवा ने उनके साथ एक करार किया कि वे उसका खास राष्ट्र होंगे। उसने उनकी रक्षा की और उन्हें ज़रूरत की हर चीज़ दी। जैसे, उन्हें खाने के लिए मन्‍ना दिया, उनके कपड़े पुराने होकर फटे नहीं और उन्हें ऐसी जगह पड़ाव डालने के लिए कहा जहाँ कोई खतरा नहीं था। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा ने क्यों इसराएलियों को कानून दिया और उनके लिए पवित्र डेरे और याजकों का इंतज़ाम किया। ज़ोर देकर बताइए कि अपना वादा पूरा करना, नम्र बने रहना और हमेशा यहोवा के वफादार रहना कितना ज़रूरी है।

इस भाग में

पाठ 23

उन्होंने यहोवा से एक वादा किया

जब इसराएली सीनै पहाड़ के पास डेरा डाले हुए थे तो उन्होंने परमेश्‍वर से एक खास वादा किया।

पाठ 24

उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया

जब मूसा को दस आज्ञाएँ दी जा रही थीं, तब लोगों ने बहुत बड़ा पाप किया।

पाठ 25

उपासना के लिए पवित्र डेरा

इस खास तंबू में करार का संदूक रखा हुआ था।

पाठ 26

बारह जासूस

यहोशू और कालेब उन बाकी 10 आदमियों से अलग थे जो कनान देश की जासूसी करने गए थे।

पाठ 27

वे यहोवा के खिलाफ हो गए

कोरह, दातान, अबीराम और 250 आदमी यहोवा के बारे में एक अहम बात नहीं समझ पाए।

पाठ 28

बिलाम की गधी ने बात की

गधी ने उसे देखा जो बिलाम को दिखायी नहीं दे रहा था।