इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

भाग 10 में क्या है

भाग 10 में क्या है

यहोवा पूरे जहान का राजा है। सबकुछ हमेशा से उसके बस में रहा है और हमेशा रहेगा भी। उदाहरण के लिए, उसने यिर्मयाह को एक गड्ढे से बचाया वरना उसकी मौत हो जाती। उसने शदरक, मेशक और अबेदनगो को आग के भट्ठे से और दानियेल को शेरों के मुँह से बचाया। उसने एस्तेर की भी रक्षा की ताकि वह अपने पूरे राष्ट्र को मिटने से बचाए। यहोवा बुराई को हमेशा तक नहीं रहने देगा। एक बड़ी मूरत और एक बड़े पेड़ के बारे में भविष्यवाणियाँ हमें यकीन दिलाती हैं कि यहोवा का राज बहुत जल्द बुराई को मिटा देगा और धरती पर हुकूमत करेगा।

इस भाग में

पाठ 57

यहोवा ने यिर्मयाह को प्रचार करने भेजा

इस जवान भविष्यवक्‍ता ने जो कहा उससे यहूदा के मुखियाओं को बहुत गुस्सा आया।

पाठ 58

यरूशलेम का नाश

यहूदा और यरूशलेम के लोग झूठे देवताओं को पूजना बंद नहीं करते, इसलिए यहोवा उन्हें छोड़ देता है।

पाठ 59

चार लड़के जिन्होंने यहोवा की आज्ञा मानी

बैबिलोन के शाही दरबार में भी यहूदा के जवान लड़के ठान लेते हैं कि वे यहोवा के वफादार रहेंगे।

पाठ 60

एक ऐसा राज जो हमेशा बना रहेगा

दानियेल नबूकदनेस्सर के अजीब-से सपने का मतलब बताता है।

पाठ 61

वे मूरत के आगे नहीं झुके

शदरक, मेशक और अबेदनगो बैबिलोन के राजा की सोने की मूरत को पूजने से इनकार कर देते हैं।

पाठ 62

एक बड़े पेड़ जैसा राज

नबूकदनेस्सर सपने में अपने ही भविष्य के बारे में देखता है।

पाठ 63

दीवार पर लिखाई

यह अजीबो-गरीब लिखाई कब दिखायी देती है और इसका क्या मतलब है?

पाठ 64

दानियेल, शेरों की माँद में

दानियेल की तरह हर दिन यहोवा से प्रार्थना कीजिए!

पाठ 65

एस्तेर ने अपने लोगों को बचाया

वह एक परदेसी और अनाथ थी, फिर भी वह एक रानी बन गयी।

पाठ 66

एज्रा ने परमेश्‍वर का कानून सिखाया

एज्रा की बात सुनने के बाद इसराएलियों ने परमेश्‍वर से एक खास वादा किया।

पाठ 67

यरूशलेम की दीवारें

नहेमायाह को खबर मिली कि दुश्‍मन हमला करनेवाला है। फिर भी वह क्यों नहीं डरा?