इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 16क

क्या यरूशलेम ईसाईजगत को दर्शाता है?

क्या यरूशलेम ईसाईजगत को दर्शाता है?

पहले हमारे प्रकाशनों में बताया जाता था कि बगावती यरूशलेम ईसाईजगत को दर्शाता है। यह सच है कि आज ईसाईजगत की हालत बिलकुल प्राचीन यरूशलेम जैसी है। मूर्तिपूजा और भ्रष्टाचार जैसी बुराइयाँ ईसाईजगत में भी बहुत आम हैं। लेकिन क्या बाइबल से पक्का सबूत मिलता है कि प्राचीन यरूशलेम ईसाईजगत को दर्शाता है? जी नहीं। हाल के प्रकाशनों में और इस किताब में भी यह नहीं बताया गया है कि भविष्यवाणियों की बातें भविष्य में होनेवाली कुछ खास बातों या घटनाओं को दर्शाती हैं। सिर्फ जिन बातों के बारे में बाइबल में साफ सबूत है कि वे फलाँ बात को दर्शाती हैं, उन्हीं की समझ दी गयी है।

इन बातों पर गौर कीजिए: पहली बात। यरूशलेम पहले शुद्ध उपासना की खास जगह हुआ करता था। बाद में वहाँ झूठी उपासना होने लगी। मगर ईसाईजगत की बात करें, तो उसमें शुद्ध उपासना कभी नहीं की गयी। चौथी सदी में जब ईसाईजगत वजूद में आया, तब से इसमें झूठी बातें ही सिखायी गयी हैं।

दूसरी बात। बैबिलोन के हाथों यरूशलेम का नाश होने के बाद यहोवा ने उस शहर को दोबारा आशीषें दीं और वह फिर से शुद्ध उपासना की खास जगह बन गया। मगर ईसाईजगत को परमेश्‍वर ने कभी मंज़ूर नहीं किया था। और जब महा-संकट में उसका नाश हो जाएगा, तो वह फिर कभी उभर नहीं पाएगा।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम क्या कह सकते हैं? बाइबल की जो भविष्यवाणियाँ यरूशलेम पर पूरी हुईं, उनका अध्ययन करते वक्‍त हमें शायद लगे कि आज का ईसाईजगत बिलकुल प्राचीन यरूशलेम जैसा है। मगर हम यह नहीं कह सकते कि प्राचीन यरूशलेम ईसाईजगत को दर्शाता है, क्योंकि ऐसा कहने के लिए बाइबल में कोई सबूत नहीं है।