इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बक्स 21क

‘तुम भेंट के लिए ज़मीन अलग रखना’

‘तुम भेंट के लिए ज़मीन अलग रखना’

यहेजकेल 48:8

आइए यहेजकेल के साथ मिलकर उस ज़मीन को करीब से देखें जिसे यहोवा ने अलग रखा। उस ज़मीन के पाँच हिस्से हैं। वे क्या हैं और वे क्यों अलग ठहराए गए?

1. ‘भेंट की ज़मीन’

यह ज़मीन सरकारी काम-काज के लिए अलग रखी गयी ताकि यहाँ प्रशासन संबंधी काम किए जाएँ।

यहे. 48:8

2. “भेंट की पूरी ज़मीन”

यह ज़मीन याजकों, लेवियों और शहर के लिए अलग रखी गयी। साथ ही, 12 गोत्रों के लोग यहाँ आकर यहोवा की उपासना करते और प्रशासनिक इंतज़ामों को सहयोग देते।

यहे. 48:20

3. “प्रधान का इलाका”

“इसराएल में यह ज़मीन प्रधान की जागीर होगी।” ‘यह ज़मीन प्रधान के लिए होगी।’

यहे. 45:7, 8; 48:21, 22

4. ‘पवित्र भेंट की ज़मीन’

इस हिस्से को “पवित्र भाग” भी कहा गया है। इसका ऊपर  का भाग “पवित्र है” और यह “लेवियों के लिए” है। बीच  का भाग “याजकों के लिए” है। इस “हिस्से में उनके घर होंगे और पवित्र-स्थान के लिए पवित्र जगह भी होगी।”

यहे. 45:1-5; 48:9-14

5. “बाकी ज़मीन”

“यह ज़मीन इसराएल के पूरे घराने की होगी।” यह “शहर के आम इस्तेमाल के लिए होगी। उसमें घर और चरागाह होंगे।”

यहे. 45:6; 48:15-19