इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गुण नंबर 3

सवाल

सवाल

मत्ती 16:13-16

क्या करना है: सुननेवालों की दिलचस्पी जगाने, उसे बनाए रखने, उनसे तर्क करने और खास मुद्दों पर ज़ोर देने के लिए सवाल कीजिए। सवाल आदर से कीजिए।

कैसे करना है:

  • दिलचस्पी जगाइए और उसे बनाए रखिए। ऐसे सवाल कीजिए कि लोग आपकी बातों पर गहराई से सोचें और उनमें जानने की उत्सुकता बढ़े।

  • विषय पर तर्क कीजिए। लोगों से तर्क करने के लिए ऐसे कई सवाल पूछिए जिससे वे मुद्दे को सही-सही समझें और उस पर यकीन करें।

  • खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए। खास मुद्दा बताने से पहले कोई दिलचस्प सवाल कीजिए। खास मुद्दा समझाने के बाद या अपनी बात खत्म करते समय वह मुद्दा याद दिलाने के लिए सवाल कीजिए।