इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गुण नंबर 6

आयत से मिलनेवाली सीख बताइए

आयत से मिलनेवाली सीख बताइए

यूहन्‍ना 10:33-36

क्या करना है: आयत पढ़ने के बाद सीधे अगले मुद्दे पर मत जाइए। ध्यान रखिए कि सुननेवाले समझ पाएँ कि आपने आयत क्यों पढ़ी और आप जो कहना चाहते हैं, वह आयत से कैसे जुड़ा है।

कैसे करना है:

  • खास शब्दों पर ध्यान दिलाइए। आयत पढ़ने के बाद, उन शब्दों पर ध्यान दिलाइए जो खास मुद्दे से जुड़े हैं। ऐसा करने के लिए आप चाहे तो आयत के उन शब्दों को दोहरा सकते हैं या फिर एक सवाल पूछ सकते हैं ताकि सुननेवाले खुद उन शब्दों को पहचान सकें।

  • मुद्दे पर ज़ोर दीजिए। कोई आयत पढ़ने से पहले अगर आपने उसे पढ़ने की वजह बतायी है, तो पढ़ने के बाद आयत के खास शब्दों पर ज़ोर दीजिए ताकि यह साफ हो कि आपने आयत क्यों पढ़ी थी।

  • आयत से मिलनेवाली सीख चंद शब्दों में बताइए। आयत के बारे में ऐसी ढेर सारी जानकारी मत दीजिए जो खास मुद्दे से जुड़ी न हो। सोचिए कि सुननेवाले आपके विषय के बारे में पहले से क्या जानते हैं। उसे ध्यान में रखते हुए तय कीजिए कि आपको उन्हें क्या-क्या बताना है ताकि वे जानें कि आयत से उन्हें क्या सीख मिलती है।