इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गुण नंबर 14

खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए

खास मुद्दों पर ज़ोर दीजिए

इब्रानियों 8:1

क्या करना है: भाषण इस तरह दीजिए कि लोगों का ध्यान उस पर लगा रहे। अच्छी तरह समझाइए कि आपके भाषण का हर खास मुद्दा कैसे भाषण के मकसद और विषय से जुड़ा है।

कैसे करना है:

  • सोचिए कि आपके भाषण का मकसद क्या है। लोगों को कोई जानकारी देना, किसी बात का यकीन दिलाना या कोई कदम उठाने के लिए उभारना? फिर उस हिसाब से भाषण तैयार कीजिए। सभी खास मुद्दे इस तरह समझाइए कि आपके भाषण का मकसद पूरा हो।

  • भाषण के विषय पर ज़ोर दीजिए। पूरे भाषण के दौरान विषय पर ज़ोर दीजिए। ऐसा करने के लिए विषय से जुड़े खास शब्द या उससे मिलते-जुलते शब्द बार-बार दोहराइए।

  • खास मुद्दे साफ-साफ समझाइए। सिर्फ वे खास मुद्दे चुनिए जो आपके विषय से जुड़े हों और जिन्हें आप तय समय में अच्छी तरह समझा सकें। खास मुद्दे बहुत सारे नहीं होने चाहिए। हर खास मुद्दा साफ-साफ बताइए, एक मुद्दा समझाकर थोड़ा रुकिए, फिर दूसरे मुद्दे पर जाइए और खास मुद्दों के बीच कड़ी बिठाइए ताकि पता चले कि इनके बीच क्या नाता है।