इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 07

यहोवा कैसा परमेश्‍वर है?

यहोवा कैसा परमेश्‍वर है?

जब आप यहोवा परमेश्‍वर के बारे में सोचते हैं, तो आपके मन में क्या आता है? क्या आपको लगता है कि वह तो बहुत महान है, मैं उसके आगे कुछ भी नहीं। या आप यह सोचते हैं कि वह बस एक निराकार शक्‍ति है? यहोवा ने बाइबल में लिखवाया है कि वह असल में कैसा है, उसमें क्या-क्या गुण हैं और उसे आपकी कितनी परवाह है।

1. हम परमेश्‍वर को क्यों नहीं देख सकते?

बाइबल में लिखा है कि “परमेश्‍वर अदृश्‍य है।” (यूहन्‍ना 4:24) उसका शरीर हमारी तरह हाड़-माँस का नहीं है। इसलिए हम उसे नहीं देख सकते। वह स्वर्ग में रहता है और स्वर्ग को भी हम देख नहीं सकते।

2. यहोवा कैसा परमेश्‍वर है?

यहोवा कोई निराकार शक्‍ति नहीं है। भले ही हम उसे देख नहीं सकते, मगर वह सच में है और उसमें कई मनभावने गुण हैं। जब आप उसे जानेंगे, तो उसके और करीब महसूस करेंगे। बाइबल में लिखा है, “यहोवा न्याय से प्यार करता है, वह अपने वफादार सेवकों को कभी नहीं त्यागेगा।” (भजन 37:28) “यहोवा करुणा से भरा और दयालु परमेश्‍वर है।” वह खासकर उन लोगों पर दया करता है जो तकलीफ में होते हैं। (याकूब 5:11, फुटनोट) “यहोवा टूटे मनवालों के करीब रहता है, वह उन्हें बचाता है जो निराश हैं।” (भजन 34:18, फुटनोट) इसके अलावा, हम इंसान जो भी करते हैं उसका यहोवा पर असर होता है। जब हम कोई बुरा काम करते हैं, तो यहोवा को दुख पहुँचता है। (भजन 78:40, 41) लेकिन जब हम कोई अच्छा काम करते हैं, तो उसे खुशी होती है।—नीतिवचन 27:11 पढ़िए।

3. हम क्यों कह सकते हैं कि यहोवा हमसे प्यार करता है?

प्यार यहोवा का सबसे खास गुण है। इसलिए बाइबल में सिर्फ यह नहीं लिखा कि परमेश्‍वर में प्यार है बल्कि यह लिखा है कि खुद “परमेश्‍वर प्यार है।” (1 यूहन्‍ना 4:8) बाइबल पढ़ने के अलावा, यहोवा की बनायी चीज़ों से भी हम जान सकते हैं कि वह हमसे प्यार करता है। (प्रेषितों 14:17 पढ़िए।) ज़रा सोचिए, उसने हमें कितने लाजवाब तरीके से बनाया है। हम अलग-अलग रंग देख सकते हैं, सुरीले गीत सुन सकते हैं और स्वादिष्ट खाने का मज़ा ले सकते हैं। सच में, परमेश्‍वर हमसे प्यार करता है और चाहता है कि हम खुशी से जीएँ।

और जानिए

यहोवा किस शक्‍ति से बड़े-बड़े काम करता है? यहोवा ने अपने मनभावने गुण कैसे ज़ाहिर किए? आइए जानें।

4. पवित्र शक्‍ति यहोवा की ज़ोरदार शक्‍ति है

जैसे हम अपने हाथों से सब काम करते हैं, वैसे ही यहोवा अपनी पवित्र शक्‍ति से हर काम करता है। लेकिन पवित्र शक्‍ति के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ लोग कहते हैं कि पवित्र शक्‍ति परमेश्‍वर है। पर बाइबल पढ़ने से पता चलता है कि पवित्र शक्‍ति परमेश्‍वर की ज़ोरदार शक्‍ति है। लूका 11:13 और प्रेषितों 2:17 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • जैसा हमने पढ़ा, परमेश्‍वर अपने माँगनेवालों पर पवित्र शक्‍ति ‘उँडेलता है।’ अब आप ही बताइए, अगर पवित्र शक्‍ति परमेश्‍वर है, तो क्या उसे उँडेला जा सकता है? इससे पवित्र शक्‍ति के बारे में क्या पता चलता है?

यहोवा अपनी पवित्र शक्‍ति से बड़े-बड़े काम करता है। भजन 33:6 a और 2 पतरस 1:20, 21 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • यहोवा ने अपनी पवित्र शक्‍ति से कौन-कौन-से काम किए हैं?

5. यहोवा में कई मनभावने गुण हैं

मूसा नाम का एक आदमी सालों से यहोवा की सेवा कर रहा था। फिर भी वह अपने सृष्टिकर्ता को और अच्छी तरह जानना चाहता था। इसलिए उसने यहोवा से बिनती की, “मुझे अपनी राहों के बारे में सिखा ताकि मैं तुझे जान सकूँ।” (निर्गमन 33:13) तब यहोवा ने उसे बताया कि वह कैसा परमेश्‍वर है। निर्गमन 34:4-6 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • यहोवा ने अपने बारे में मूसा को क्या-क्या बताया?

  • आपको यहोवा का कौन-सा गुण सबसे अच्छा लगा?

6. यहोवा को लोगों की परवाह है

पुराने ज़माने में इब्री लोग यानी यहोवा को माननेवाले लोग मिस्र देश में गुलाम थे। वहाँ उन पर बहुत अत्याचार होते थे। देखिए कि यहोवा उनकी हालत के बारे में कैसा महसूस करता था। ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनिए और साथ में बाइबल में भी देखिए या निर्गमन 3:1-10 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों पर चर्चा कीजिए:

  • लोगों की तकलीफें देखकर यहोवा को कैसा लगता है?—वचन 7 और 8 देखिए।

  • क्या यहोवा लोगों की मदद करना चाहता है और क्या उसके पास ऐसा करने की ताकत है? आपको ऐसा क्यों लगता है?

7. सृष्टि से हम यहोवा के गुणों के बारे में जान सकते हैं

यहोवा ने जो चीज़ें बनायी हैं, उन्हें देखकर हम जान सकते हैं कि यहोवा कैसा परमेश्‍वर है और उसमें क्या-क्या गुण हैं। वीडियो देखिए इसके बाद रोमियों 1:20 पढ़िए। फिर आगे दिए सवाल पर चर्चा कीजिए:

  • यहोवा की बनायी चीज़ें देखकर आपको उसके किन गुणों के बारे में पता चलता है?

कुछ लोग कहते हैं: “ईश्‍वर तो हर जगह है, कण-कण में बसा है।”

  • आप क्या मानते हैं?

  • आपको ऐसा क्यों लगता है?

अब तक हमने सीखा

यहोवा को हम नहीं देख सकते। पर उसमें कई मनभावने गुण हैं। उसका सबसे खास गुण है प्यार।

आप क्या कहेंगे?

  • हम यहोवा को क्यों नहीं देख सकते?

  • पवित्र शक्‍ति क्या है?

  • यहोवा के कुछ गुणों के बारे में बताइए।

लक्ष्य

ये भी देखें

यहोवा को अच्छी तरह जानने के लिए उसके चार खास गुणों के बारे में सीखिए।

“परमेश्‍वर में कौन-से गुण हैं?” (प्रहरीदुर्ग  अंक 1 2019)

जानिए कि बाइबल में पवित्र शक्‍ति को परमेश्‍वर का हाथ क्यों कहा गया है?

“पवित्र शक्‍ति क्या है?” (jw.org पर दिया लेख)

एक आदमी जो देख नहीं सकता, सोचता था कि परमेश्‍वर को उसकी परवाह नहीं है। जानिए कि बाद में उसे क्यों यकीन हुआ कि परमेश्‍वर को उसकी परवाह है।

“अब मैं दूसरों की मदद कर सकता हूँ” (प्रहरीदुर्ग  अंक 1 2016)

a इस वचन में जिस इब्रानी शब्द का अनुवाद “साँस” किया गया है, उसका मतलब पवित्र शक्‍ति भी है।