इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दोस्त, संगति

दोस्त, संगति

किनसे दोस्ती करना हमारे लिए सबसे ज़रूरी है?

भज 25:14; यूह 15:13-15; याकू 2:23

ये भी देखें: नीत 3:32

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 5:22-24​—हनोक ने परमेश्‍वर से गहरी दोस्ती की

    • उत 6:9​—नूह अपने परदादा हनोक की तरह परमेश्‍वर के साथ-साथ चलता रहा

हमें अच्छे दोस्तों की ज़रूरत क्यों है?

नीत 13:20; 17:17; 18:24; 27:17

ये भी देखें: नीत 18:1

  • इससे जुड़े किस्से:

    • रूत 1:16, 17​—रूत ने एक अच्छी दोस्त की तरह नाओमी का साथ कभी नहीं छोड़ा

    • 1शम 18:1; 19:2, 4​—योनातान और दाविद पक्के दोस्त थे

    • 2रा 2:2, 4, 6​—एलीशा ने एलियाह से बहुत कुछ सीखा और उसे उससे बहुत लगाव था

हमें क्यों उन लोगों से मिलते रहना चाहिए और वक्‍त बिताना चाहिए, जो यहोवा की सेवा करते हैं?

हम एक अच्छा दोस्त कैसे बन सकते हैं? हम अच्छे दोस्त कैसे बना सकते हैं?

जो लोग यहोवा की सेवा नहीं करते, उनसे ज़्यादा मिलना-जुलना क्यों खतरनाक हो सकता है?

नीत 13:20; 1कुर 15:33; इफ 5:6-9

ये भी देखें: 1पत 4:3-5; 1यूह 2:15-17

ये भी देखें: “दुनिया के साथ दोस्ती

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 34:1, 2​—दीना ने गलत लोगों से दोस्ती की और इसका बहुत बुरा अंजाम हुआ

    • 2इत 18:1-3; 19:1, 2​—जब अच्छे राजा यहोशापात ने दुष्ट राजा अहाब से दोस्ती की, तो यहोवा ने उसे डाँटा

क्या हमें उन लोगों से कोई नाता नहीं रखना चाहिए, जो यहोवा की सेवा नहीं करते?

ऐसे व्यक्‍ति से शादी करना क्यों गलत है, जिसने बपतिस्मा नहीं लिया है?

ये देखें: “शादी

हमें क्यों उनसे नहीं मिलना चाहिए, जिनका बहिष्कार हो गया है?