इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दान देना, दूसरों की मदद करना

दान देना, दूसरों की मदद करना

हम क्यों कह सकते हैं कि यहोवा जैसा दरियादिल और कोई नहीं?

किस इरादे से देना सही नहीं है?

मत 6:1, 2; 2कुर 9:7; 1पत 4:9

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 4:3-7; 1यूह 3:11, 12​—परमेश्‍वर, कैन के बलिदान से क्यों खुश नहीं था?

    • प्रेष 5:1-11​—हनन्याह और सफीरा को सज़ा मिली क्योंकि उन्होंने गलत इरादे से तोहफा दिया और उस बारे में झूठ बोला

किस इरादे से देना सही है?

मत 6:3, 4; रोम 12:8; 2कुर 9:7; इब्र 13:16

ये भी देखें: प्रेष 20:35

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 21:1-4​—यीशु ने एक गरीब विधवा की तारीफ की क्योंकि भले ही उसके पास बहुत कम पैसे थे, फिर भी उसने दिल खोलकर सब दे दिए

पहली सदी की मंडलियों में दान करने का क्या इंतज़ाम था?

प्रेष 11:29, 30; रोम 15:25-27; 1कुर 16:1-3; 2कुर 9:5, 7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 4:34, 35​—मंडली के भाई-बहन दिल खोलकर पैसे दान करते थे और प्रेषित ये पैसे ज़रूरतमंद भाई-बहनों को देते थे

    • 2कुर 8:1, 4, 6, 14​—ज़रूरतमंद मसीहियों तक राहत की चीज़ें पहुँचाने का इंतज़ाम किया गया

जब परिवारवालों और मंडली के भाई-बहनों की बात आती है, तो एक मसीही का क्या फर्ज़ बनता है?

गरीबों की मदद करने के बारे में बाइबल में क्या बताया गया है?

हम कैसे जानते हैं कि लोगों की मदद करने का सबसे बढ़िया तरीका है, उन्हें परमेश्‍वर को जानने में मदद देना?

मत 5:3, 6; यूह 6:26, 27; 1कुर 9:23

ये भी देखें: नीत 2:1-5; 3:13; सभ 7:12; मत 11:4, 5; 24:14

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 10:39-42​—यीशु ने मारथा को समझाया कि उसे पहले ऐसी बातें समझने में वक्‍त बिताना चाहिए जिनसे वह यहोवा के करीब आ सकती है