इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बहिष्कार

बहिष्कार

प्राचीनों को क्यों मंडली को बुरे असर से बचाए रखना चाहिए?

जब एक भाई या बहन कोई गलत काम करता है, तो इसका पूरी मंडली पर कैसे असर पड़ता है?

1कुर 5:1, 2, 5, 6

  • इससे जुड़े किस्से:

    • यह 7:1, 4-14, 20-26​—आकान और उसके परिवार ने जो पाप किया, उसकी वजह से पूरे राष्ट्र को इसका अंजाम भुगतना पड़ा

    • यो 1:1-16​—योना ने यहोवा का कहना नहीं माना, उस वजह से जहाज़ पर सवार सभी नाविकों की जान खतरे में पड़ गयी

मंडली में रहने के लिए एक मसीही को किन कामों से दूर रहना चाहिए?

अगर कोई मसीही पाप करता रहता है, तो उसके साथ क्या किया जाना चाहिए?

1कुर 5:11-13

ये भी देखें: 1यूह 3:4, 6

किसी मामले के लिए न्याय-समिति बिठाने से पहले प्राचीनों को क्या-क्या पता लगाना चाहिए?

प्राचीन कैसे इस नतीजे पर पहुँचते हैं कि किसी मसीही ने गंभीर पाप किया है और न्याय-समिति बिठाने की ज़रूरत है?

कुछ मसीहियों को बहिष्कृत करने या सुधारने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? इससे मंडली को क्या फायदा होता है?

बाइबल के मुताबिक, हमें बहिष्कृत लोगों से कैसे पेश आना चाहिए?

अगर कोई बहिष्कृत व्यक्‍ति बाद में पश्‍चाताप करता है, तो क्या हो सकता है?

2कुर 2:6, 7

ये भी देखें: “पश्‍चाताप

मंडली को शुद्ध बनाए रखने के लिए हम सब क्या कर सकते हैं?

एक मसीही को बहिष्कृत हो जाने के डर से अपना पाप क्यों नहीं छिपाना चाहिए?

कुछ मामलों में भले ही एक मसीही को बहिष्कृत ना किया जाए, फिर भी हमें उससे ज़्यादा मेल-जोल क्यों नहीं रखना चाहिए?

अगर किसी मसीही को बदनाम किया गया है या उसे ठगा गया है, तो वह क्या कर सकता है और क्यों?

प्रौढ़ और समझदार मसीहियों को क्यों उन भाई-बहनों की मदद करने की कोशिश करनी चाहिए, जो गलत राह की तरफ जा रहे हैं?