इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कृपा

कृपा

यहोवा कैसे हम पर कृपा करता है?

रोम 3:23, 24; तीत 3:3-6; इब्र 2:9; 1पत 5:5

  • इससे जुड़े किस्से:

    • यो 3:10; 4:11​—जब नीनवे के लोगों ने पश्‍चाताप किया, तो यहोवा ने उन पर कृपा की और उन्हें माफ कर दिया। यहाँ तक कि उनके जानवरों का भी लिहाज़ किया

    • लूक 6:32-36​—यीशु ने हमें याद दिलाया कि यहोवा ऐसे लोगों पर भी कृपा करता है, जो एहसान नहीं मानते और दुष्ट हैं। इस तरह उसने हमें सिखाया कि हमें भी दूसरों के साथ भलाई करनी चाहिए

हम किन तरीकों से यह गुण ज़ाहिर कर सकते हैं?

नीत 19:17; 22:9; लूक 6:35; इफ 4:32

ये भी देखें: नीत 11:17; 31:10, 26; इब्र 13:16

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मर 14:3-9; यूह 12:3​—यीशु ने लाज़र की बहन, मरियम की तारीफ की क्योंकि उसने यीशु को दरियादिली दिखायी

    • 2ती 1:16-18​—जब पौलुस जेल में था, तो उनेसिफुरुस ने उसका हौसला बढ़ाया