इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

दया

दया

दया दिखाने में और क्या शामिल है?

  • इससे जुड़े किस्से:

    • भज 51:1, 2​—जब राजा दाविद ने यहोवा से बिनती की कि वह उस पर दया करे, तो उसके कहने का मतलब था कि वह उसे माफ कर दे और उसके पाप दूर करके उसे शुद्ध करे

    • लूक 10:29-37​—हम दया कैसे कर सकते हैं, यह सिखाने के लिए यीशु ने एक सामरी की कहानी सुनायी, जिसने एक यहूदी की मदद की और उसका खयाल रखा

सभी इंसानों को दया की ज़रूरत क्यों है?

हम कैसे जानते हैं कि यहोवा दयालु है?

निर्ग 34:6; नहे 9:17; भज 103:8; 2कुर 1:3

  • इससे जुड़े किस्से:

    • अय 42:1, 2, 6-10; याकू 5:11​—यहोवा ने अय्यूब पर दया की और उसे भी दया करना सिखाया

    • लूक 15:11-32​—यहोवा कितना दयालु है, यह समझाने के लिए यीशु ने एक पिता की मिसाल दी। उसने बताया कि वह अपने उस बेटे के साथ कैसे पेश आया, जो बागी बन गया था, पर फिर उसने पश्‍चाताप किया

यहोवा हम पर दया क्यों करता है?

रोम 5:8; 1यूह 4:9, 10

ये भी देखें: तीत 3:4, 5

यीशु के बलिदान का हमारे पापों की माफी मिलने से क्या नाता है?

हमें क्यों दया किए जाने के लिए बिनती करनी चाहिए? जब हम पर दया की जाती है, तो हमें क्यों इस तोहफे के लिए हमेशा एहसानमंद रहना चाहिए?

लूक 11:2-4; इब्र 4:16

  • इससे जुड़े किस्से:

    • भज 51:1-4​—राजा दाविद अपने किए पर बहुत पछताया, इसलिए उसने नम्र होकर यहोवा से दया की भीख माँगी

    • लूक 18:9-14​—यीशु ने एक उदाहरण देकर समझाया कि यहोवा उन लोगों पर दया करता है, जो नम्र होते हैं और अपनी गलती मान लेते हैं

जिन लोगों ने बड़े-बड़े पाप किए हैं, उन्हें भी माफी कैसे मिल सकती है?

व्य 4:29-31; यश 55:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2इत 33:9-13, 15​—मनश्‍शे बहुत ही दुष्ट राजा था, पर फिर उसने पश्‍चाताप किया और परमेश्‍वर से दया की भीख माँगी। उसे दोबारा राजा बनाया गया और इसके बाद उसने जो काम किए उनसे पता चलता है कि वह सच में बदल गया था

    • यो 3:4-10​—नीनवे के लोग बहुत खूँखार थे और उन्होंने बहुत-से लोगों को मार डाला था। पर जब उन्होंने पश्‍चाताप किया तो परमेश्‍वर ने उन्हें माफ कर दिया

यहोवा की दया पाने के लिए अपना पाप कबूल करना और खुद को बदलना क्यों ज़रूरी है?

यहोवा हमें माफ ज़रूर करता है, पर वह हमें पापों के अंजामों से नहीं बचाता

हमें क्यों दूसरों पर दया करनी चाहिए?

अगर हम दूसरों पर दया नहीं करेंगे, तो इसका यहोवा के साथ हमारे रिश्‍ता पर क्या असर होगा?

मत 9:13; 23:23; याकू 2:13

ये भी देखें: नीत 21:13

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 18:23-35​—यीशु ने एक मिसाल देकर समझाया कि अगर हम दूसरों को दया नहीं दिखाएँगे, तो यहोवा भी हमें दया नहीं दिखाएगा

    • लूक 10:29-37​—यीशु ने एक उदाहरण देकर समझाया कि वह और यहोवा ऐसे लोगों से खुश नहीं होते जो दूसरों पर दया नहीं करते, बल्कि ऐसे लोगों से खुश होते हैं जो दयालु सामरी की तरह होते हैं

यहोवा दयालु लोगों के साथ कैसे पेश आता है?