इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

कोमलता

कोमलता

हम कैसे जानते हैं कि यहोवा कोमल स्वभाव का है?

मत 11:28, 29; यूह 14:9

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1रा 19:12​—जब भविष्यवक्‍ता एलियाह बहुत परेशान और डरा हुआ था, तो यहोवा ने उससे ‘धीमी आवाज़ में और नरमी’ से बात की

    • यो 3:10–4:11​—भविष्यवक्‍ता योना ने यहोवा से गुस्से से बात की, फिर भी यहोवा शांत रहा और उसने प्यार से उसे दया के बारे में सिखाया

हम कैसे नरमी से पेश आ सकते हैं?

नीत 15:1; इफ 4:1-3; तीत 3:2; याकू 3:13, 17; 1पत 3:15

  • इससे जुड़े किस्से:

    • गि 11:26-29​—जब यहोशू ने मूसा से कहा कि वह दो आदमियों को भविष्यवाणी करने से रोके, तो मूसा ने उसे नरमी से समझाया

    • न्या 8:1-3​—न्यायी गिदोन ने नरमी से बात करके मामले को बिगड़ने से रोक दिया