इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बुरा व्यवहार

बुरा व्यवहार

अगर कोई हमसे बुरा व्यवहार करे, तो हमें कैसा लग सकता है?

भज 69:20; नीत 18:14; सभ 4:1-3; मला 2:13-16; कुल 3:21

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2शम 10:1-5​—राजा दाविद के कुछ सैनिकों की दुश्‍मनों ने बुरी तरह बेइज़्ज़ती की और दाविद ने उनका खास खयाल रखा

    • 2शम 13:6-19​—जब अम्नोन ने तामार का बलात्कार किया और उसे बेइज़्ज़त करके भेज दिया, तो तामार ज़ोर-ज़ोर से रोयी और अपना कुरता फाड़ा

कैसे पता चलता है कि जब किसी के साथ बुरा व्यवहार होता है, तो यह बात यहोवा से नहीं छिपती? वह इस बारे में क्या करेगा?

अय 34:21, 22; भज 37:8, 9; यश 29:15, 19-21; रोम 12:17-21

ये भी देखें: भज 63:6, 7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1शम 25:3, 14-17, 21, 32-38​—नाबाल ने दाविद से बुरी तरह बात की और अपने पूरे घराने की जान खतरे में डाल दी। इसलिए बाद में यहोवा ने नाबाल को सज़ा दी और उसे मार डाला

    • यिर्म 20:1-6, 9, 11-13​—जब एक याजक, पशहूर ने यिर्मयाह को मारा और काठ में कस दिया, तो यिर्मयाह का हौसला टूट गया। पर फिर यहोवा ने यिर्मयाह को हिम्मत दी और उसे बचाया