इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पैसा

पैसा

पैसे से प्यार करना क्यों खतरनाक है?

कैसे पता चलता है कि परमेश्‍वर अपने सेवकों से उम्मीद करता है कि वे परिवार का गुज़ारा चलाने के लिए काम करें?

सभ 7:12; 10:19; इफ 4:28; 2थि 3:10; 1ती 5:8, 18

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 31:38-42​—अपना परिवार चलाने के लिए याकूब ने कड़ी मेहनत की, इसके बावजूद कि उसके ससुर लाबान ने बार-बार उसकी मज़दूरी बदली। इसके लिए यहोवा ने याकूब को आशीष दी

    • लूक 19:12, 13, 15-23​—यीशु के एक उदाहरण से पता चलता है कि उसके ज़माने में, और पैसा बनाने के लिए कहीं और पैसा लगाना आम था

बाइबल में पैसे उधार देने या उधार लेने के बारे में क्या बताया गया है?

बेवजह कर्ज़ लेने से दूर रहना क्यों अच्छा है?

  • इससे जुड़े किस्से:

    • नहे 5:2-8​—नहेमायाह के दिनों में जिन इसराएलियों ने दूसरों को उधार दिया था, वे उनके साथ बहुत ज़्यादती कर रहे थे

    • मत 18:23-25​—यीशु ने एक उदाहरण देकर बताया कि अगर एक व्यक्‍ति किसी से पैसे लेता है और उन्हें वापस नहीं करता, तो उसे सज़ा मिल सकती है

चाहे एक व्यक्‍ति रिश्‍तेदार हो, मसीही हो या कोई और हो, उसके साथ कोई भी कारोबार शुरू करने से पहले हमें क्या करना चाहिए?

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 23:14-20​—जब अब्राहम ने सारा को दफनाने के लिए ज़मीन खरीदी, तो उसने गवाहों के सामने उसकी कीमत चुकायी ताकि इस लेन-देन को लेकर आगे चलकर कोई झगड़ा ना हो

    • यिर्म 32:9-12​—जब यिर्मयाह ने अपने एक रिश्‍तेदार से ज़मीन खरीदी, तो उसने गवाहों के सामने उसकी कीमत अदा की और सबकुछ लिखित में किया

एक बजट बनाना क्यों अच्छा है?

अगर किसी मसीही के साथ हमारा पैसों को लेकर झगड़ा हो जाए, तो हमें क्यों इससे मंडली में फूट नहीं पड़ने देनी चाहिए?

1कुर 6:1-8

ये भी देखें: रोम 12:18; 2ती 2:24

हम अपने पैसों का इस तरह इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं जिससे हमें सच्ची खुशी मिले?