इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्राचीन

प्राचीन

मंडली के प्राचीनों के लिए कौन-सी योग्यताएँ हैं?

प्राचीनों को और किन मामलों में एक अच्छी मिसाल रखनी चाहिए?

सहायक सेवकों के लिए कौन-सी योग्यताएँ हैं?

निगरान ठहराने में किस तरह पवित्र शक्‍ति का हाथ होता है?

प्रेष 20:28

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 13:2-5; 14:23​—पहली सदी के सफरी निगरान, पौलुस और बरनबास ने अलग-अलग मंडलियों में प्राचीन ठहराए। उसी तरह, आज सर्किट निगरान किसी भाई को प्राचीन ठहराने से पहले पवित्र शक्‍ति के लिए प्रार्थना करते हैं और ध्यान से देखते हैं कि क्या उस भाई में वे सारी योग्यताएँ हैं, जो पवित्र शक्‍ति की प्रेरणा से लिखी बाइबल में दी गयी हैं

    • तीत 1:1, 5​—तीतुस सफर करके अलग-अलग मंडलियों में गया और वहाँ प्राचीनों को ठहराया

मंडली किसकी है और उसके लिए क्या कीमत चुकायी गयी है?

बाइबल में प्राचीनों को क्यों सेवक कहा गया है?

प्राचीनों को क्यों नम्र बने रहना चाहिए?

फिल 1:1; 2:5-8; 1थि 2:6-8; 1पत 5:1-3, 5, 6

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 20:17, 31-38​—जाने से पहले पौलुस ने इफिसुस के प्राचीनों को याद दिलाया कि उसने कैसे नम्र होकर मंडली की सेवा की और उन्होंने उसके प्यार और परवाह के लिए उसका एहसान माना

जब प्राचीनों को “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” से कोई हिदायत मिलती है, तो वे क्या करते हैं?

प्राचीनों के लिए दूसरों को सिखाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है?

1ती 4:12; 1पत 5:2, 3

  • इससे जुड़े किस्से:

    • नहे 5:14-16​—राज्यपाल नहेमायाह यहोवा का डर मानता था, इसलिए उसने अपने अधिकार का कभी गलत इस्तेमाल नहीं किया और ना ही लोगों का फायदा उठाया

    • यूह 13:12-15​—यीशु ने अपनी मिसाल से चेलों को सिखाया कि उन्हें नम्र रहना चाहिए

एक मसीही चरवाहा कैसे मंडली की हरेक भेड़ के लिए परवाह दिखा सकता है?

प्राचीन उन लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं, जिन्हें यहोवा के साथ अपना रिश्‍ता सुधारने में मदद चाहिए?

दूसरों को सिखाते वक्‍त प्राचीनों को किन बातों का ध्यान रखना है?

प्राचीनों को इस बात का क्यों खास ध्यान रखना चाहिए कि मंडली नैतिक तौर पर शुद्ध रहे?

प्राचीन किन्हें ट्रेनिंग देने में लगे रहते हैं?

2ती 2:1, 2

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मत 10:5-20​—यीशु ने अपने 12 प्रेषितों को प्रचार करने के लिए भेजने से पहले उन्हें सिखाया

    • लूक 10:1-11​—यीशु ने अपने 70 चेलों को पहले कुछ हिदायतें दीं और फिर उन्हें प्रचार करने के लिए भेजा

अपनी कई सारी ज़िम्मेदारियाँ सँभालने के लिए प्राचीन क्या कर सकते हैं?

1पत 5:1, 7

ये भी देखें: नीत 3:5, 6

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1रा 3:9-12​—राजा सुलैमान ने प्रार्थना में यहोवा से बुद्धि और समझ माँगी ताकि वह उसके लोगों का सही से न्याय कर सके

    • 2इत 19:4-7​—राजा यहोशापात ने यहूदा के शहरों में न्यायी ठहराए और उनसे कहा कि वे याद रखें कि यह बड़ी ज़िम्मेदारी निभाने में यहोवा उनके साथ है

मंडली के भाई-बहनों को वफादार प्राचीनों के साथ कैसे पेश आना चाहिए?

1थि 5:12, 13; 1ती 5:17; इब्र 13:7, 17

ये भी देखें: इफ 4:8, 11, 12

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 20:37​—इफिसुस के प्राचीन, पौलुस के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने से बिलकुल भी नहीं हिचकिचाए

    • प्रेष 28:14-16​—इससे पहले कि पौलुस रोम पहुँचता, वहाँ के भाई करीब 65 किलोमीटर (40 मील) का सफर तय करके उससे अपियुस के बाज़ार में मिलने आए। इससे पौलुस को बहुत हिम्मत मिली