इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रार्थना

प्रार्थना

हम कैसे जानते हैं कि यहोवा हमारी प्रार्थनाएँ सुनता है और उनका जवाब भी देता है?

भज 65:2; 145:18; 1यूह 5:14

ये भी देखें: भज 66:19; प्रेष 10:31; इब्र 5:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1रा 18:36-38​—करमेल पहाड़ पर जब भविष्यवक्‍ता एलियाह का सामना बाल देवता के भविष्यवक्‍ता से हुआ, तो उसने यहोवा से प्रार्थना की और यहोवा ने तुरंत उसे जवाब दिया

    • मत 7:7-11​—यीशु ने बढ़ावा दिया कि हमें लगातार प्रार्थना करनी चाहिए। उसने हमें यह भी यकीन दिलाया कि यहोवा, प्यार करनेवाले एक पिता की तरह हमारी सुनता है

मसीहियों को सिर्फ किससे प्रार्थना करनी चाहिए?

हम किसके नाम से प्रार्थना करते हैं?

यहोवा किन लोगों की प्रार्थनाएँ सुनता है?

यहोवा किन लोगों की प्रार्थनाएँ नहीं सुनता?

नीत 15:29; 28:9; यश 1:15; मी 3:4; याकू 4:3; 1पत 3:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • यह 24:9, 10​—यहोवा ने बिलाम की प्रार्थना सुनने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने जिस बारे में बिनती की थी, वह परमेश्‍वर की मरज़ी के खिलाफ थी

    • यश 1:15-17​—यहोवा ने अपने लोगों की प्रार्थनाएँ नहीं सुनीं क्योंकि वे दिखावे के लिए उसकी उपासना कर रहे थे और खून के दोषी थे

हम प्रार्थना के आखिर में क्या कहते हैं और क्यों?

हमें किस तरीके से प्रार्थना करनी चाहिए, बैठकर या खड़े होकर या किसी और तरीके से?

जब भाई-बहन उपासना के लिए इकट्ठा होते हैं, तो वे किन बातों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं?

प्रेष 4:23, 24; 12:5

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1इत 29:10-19​—जब लोगों ने मंदिर बनाने के लिए चीज़ें लाकर दान की, तो राजा दाविद ने सबके सामने प्रार्थना की

    • प्रेष 1:12-14​—प्रेषितों, यीशु के भाइयों, उसकी माँ मरियम और दूसरी कुछ वफादार औरतों ने यरूशलेम में एक ऊपर के कमरे में इकट्ठा होकर प्रार्थना की

प्रार्थना करते वक्‍त हमें क्यों शेखी नहीं मारनी चाहिए, ना ही दूसरों की नज़रों पर छाने की कोशिश करनी चाहिए?

हमें क्यों खाने से पहले प्रार्थना करनी चाहिए?

हमें क्यों यहोवा से प्रार्थना करने में ढीले नहीं पड़ना चाहिए?

रोम 12:12; इफ 6:18; 1थि 5:17; 1पत 4:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • दान 6:6-10​—दानियेल ने तब भी यहोवा से प्रार्थना करना नहीं छोड़ा, जब ऐसा करने से उसकी जान जा सकती थी

    • लूक 18:1-8​—यीशु ने एक बुरे न्यायी की मिसाल दी, जिसने एक औरत के बार-बार फरियाद करने पर उसे न्याय दिलाया। इस तरह यीशु ने समझाया कि हमारा नेक पिता, यहोवा भी हमारी ज़रूर सुनेगा, अगर हम लगातार उससे प्रार्थना करें

अगर हम चाहते हैं कि यहोवा हमारी प्रार्थना सुने और हमें माफ करे, तो हमारा रवैया कैसा होना चाहिए?

2इत 7:13, 14

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2रा 22:11-13, 18-20​—राजा योशियाह ने खुद को नम्र किया और यहोवा को खुश करने की कोशिश की, इसलिए यहोवा ने उस पर दया की और उसका लिहाज़ किया

    • 2इत 33:10-13​—राजा मनश्‍शे ने खुद को नम्र किया और यहोवा से माफी माँगी, इसलिए यहोवा ने उसे माफ कर दिया और उसे दोबारा राजा बना दिया

अगर हम चाहते हैं कि यहोवा हमें माफ करे, तो पहले हमें क्या करना होगा?

हमें क्यों दिल से प्रार्थना करनी चाहिए कि परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी हो?

हमारी प्रार्थनाओं में यह क्यों झलकना चाहिए कि हमें अपने पिता यहोवा पर भरोसा है?

हम किन बातों के बारे में प्रार्थना कर सकते हैं?

यहोवा का नाम पवित्र किया जाए

परमेश्‍वर का राज आए, यानी धरती पर हुकूमत करे

परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी हो

ज़रूरत की चीज़ों के लिए

पापों की माफी के लिए

लुभाए जाने पर कोई गलत काम ना करें

यहोवा का धन्यवाद करना

ज्ञान, समझ और बुद्धि के लिए

नीत 2:3-6; फिल 1:9; याकू 1:5

ये भी देखें: भज 119:34

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1रा 3:11, 12​—राजा सुलैमान ने बुद्धि माँगी और यहोवा ने उसे इतनी बुद्धि दी कि उसके जैसा बुद्धिमान कोई ना था

पवित्र शक्‍ति के लिए

भाई-बहनों के लिए, खासकर जो ज़ुल्म सह रहे हैं

यहोवा की तारीफ करना

भज 86:12; यश 25:1; दान 2:23

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 10:21​—यीशु ने सबके सामने यहोवा की तारीफ की क्योंकि यहोवा ने ऐसे लोगों को सच्चाई बतायी जो बच्चों की तरह नम्र थे

    • प्रक 4:9-11​—स्वर्गदूत यहोवा का आदर करते हैं और उसकी महिमा करते हैं क्योंकि वह इसका हकदार है

अधिकारियों के लिए ताकि वे हमें शांति से यहोवा की उपासना और प्रचार काम करने दें

मत 5:44; 1ती 2:1, 2

ये भी देखें: यिर्म 29:7

क्या बपतिस्मे के वक्‍त प्रार्थना करना सही है?

क्या ऐसे लोगों की तरफ से प्रार्थना करना सही है, जिनका यहोवा के साथ रिश्‍ता कमज़ोर पड़ गया है?

आम तौर पर भाई क्यों बिना सिर ढके प्रार्थना करते हैं? बहनें क्यों कभी-कभी सिर ढककर प्रार्थना करती हैं?

लंबी या गहरी भावनाओं के साथ प्रार्थना करने से ज़्यादा ज़रूरी क्या है?

विल 3:41; मत 6:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1रा 18:25-29, 36-39​—भविष्यवक्‍ता एलियाह के चुनौती देने पर झूठे भविष्यवक्‍ता बाल देवता को कई घंटों तक पुकारते रहे, पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला

    • प्रेष 19:32-41​—इफिसुस में मूर्तिपूजा करनेवाले दो घंटों तक पागलों की तरह अरतिमिस देवी को पुकारते रहे। उन्हें देवी से तो कोई जवाब नहीं मिला, पर एक अधिकारी से डाँट ज़रूर मिल गयी