इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अविवाहित रहना

अविवाहित रहना

अविवाहित रहना क्यों फायदेमंद हो सकता है?

एक अविवाहित भाई या बहन पर शादी करने का दबाव डालना क्यों गलत होगा?

1कुर 7:28, 32-35; 1थि 4:11

  • इससे जुड़े किस्से:

    • रोम 14:10-12​—प्रेषित पौलुस ने समझाया कि किसी मसीही में कमी निकालना क्यों गलत है

    • 1कुर 9:3-5​—प्रेषित पौलुस को शादी करने का हक था, पर क्योंकि वह अविवाहित रहा इसलिए वह यहोवा की सेवा और भी ज़्यादा कर पाया

क्या अविवाहित लोगों को यह सोचना चाहिए कि खुश रहने के लिए शादी करना ज़रूरी है?

1कुर 7:8

  • इससे जुड़े किस्से:

    • न्या 11:30-40​—यिप्तह की बेटी ने शादी नहीं की, फिर भी उसकी ज़िंदगी अच्छी थी क्योंकि वह पवित्र डेरे में सेवा कर पायी

    • प्रेष 20:35​—यीशु ने कभी शादी नहीं की, पर उसके ये शब्द दिखाते हैं कि वह खुश था क्योंकि उसने खुद को दूसरों के लिए दे दिया

    • 1थि 1:2-9; 2:12​—प्रेषित पौलुस ने, जो अविवाहित था, बताया कि उसे अपनी सेवा से बहुत खुशी मिली क्योंकि उसने बहुत-से लोगों को यहोवा के बारे में जानने में मदद दी

परमेश्‍वर के सभी सेवकों की तरह, अविवाहित लोगों को भी क्यों पवित्र चालचलन बनाए रखने की ज़रूरत है?

1कुर 6:18; गल 5:19-21; इफ 5:3, 4

  • इससे जुड़े किस्से:

    • नीत 7:7-23​—राजा सुलैमान ने बताया कि एक नौजवान के साथ कितना बुरा हुआ, जो एक बदचलन औरत की बातों में आ गया

    • श्रेष 4:12; 8:8-10​—शूलेम्मिन लड़की की तारीफ की गयी है क्योंकि उसने अपना चरित्र साफ बनाए रखा

कब एक अविवाहित मसीही को शादी करने के बारे में सोचना चाहिए?

1कुर 7:9, 36

ये भी देखें: 1थि 4:4, 5