इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बुद्धि

बुद्धि

सच्ची बुद्धि पाने के लिए क्या ज़रूरी है?

सच्ची बुद्धि कहाँ मिल सकती है?

क्या बुद्धि के लिए परमेश्‍वर से प्रार्थना करना सही है?

कुल 1:9; याकू 1:5

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2इत 1:8-12​—जवान राजा सुलैमान ने यहोवा से बुद्धि माँगी ताकि वह अच्छे-से राज कर सके। और यहोवा ने खुशी-खुशी उसकी गुज़ारिश पूरी की

    • नीत 2:1-5​—बुद्धि, समझ और पैनी समझ छिपे हुए खज़ाने की तरह है। अगर हम उन्हें पाने के लिए मेहनत करेंगे, तो यहोवा हमारी मदद करेगा

यहोवा हमें बुद्धि कैसे देता है?

यश 11:2; 1कुर 1:24, 30; 2:13; इफ 1:17; कुल 2:2, 3

  • इससे जुड़े किस्से:

    • नीत 8:1-3, 22-31​—यहाँ बुद्धि को एक इंसान की तरह बताया गया है और यह यीशु मसीह है, जिसकी सबसे पहले सृष्टि की गयी थी

    • मत 13:51-54​—यीशु के साथ पले-बढ़े लोगों को समझ नहीं आया कि उसे इतनी बुद्धि कहाँ से मिली

किन बातों से पता चलेगा कि हममें परमेश्‍वर की बुद्धि है?

बुद्धि किस तरह हमारी मदद और हिफाज़त कर सकती है?

यहोवा से मिली बुद्धि कितनी अनमोल है?

नीत 3:13, 14; 8:11

ये भी देखें: अय 28:18

  • इससे जुड़े किस्से:

    • अय 28:12, 15-19​—अय्यूब ने क्या-कुछ नहीं सहा, फिर भी वह परमेश्‍वर से मिली बुद्धि के लिए एहसानमंद था

    • भज 19:7-9​—दाविद ने कहा कि भले ही एक व्यक्‍ति के पास तजुरबा ना हो, फिर भी यहोवा का कानून और हिदायतें मानने से वह बुद्धिमान बन सकता है

परमेश्‍वर के बजाय दुनिया की बुद्धि के मुताबिक जीना क्यों खतरनाक हो सकता है?