इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पतरस का यीशु को जानने से इनकार करना

पतरस का यीशु को जानने से इनकार करना

हमारे नौजवानों के लिए

पतरस का यीशु को जानने से इनकार करना

हिदायतें: यह अभ्यास एक शांत जगह पर बैठकर कीजिए। बाइबल में किसी घटना के बारे में पढ़ते वक्‍त, सोचिए कि आप वहाँ मौजूद हैं। मन की आँखों से आस-पास का माहौल देखिए। आवाज़ें सुनिए। खास किरदारों की भावनाओं को महसूस कीजिए।

आपने जिस घटना की तसवीर अपने मन में बनायी है, उसे जाँचिए।मत्ती 26:31-35, 69-75 पढ़िए।

आपने अपने मन की आँखों से कितने लोगों को देखा?

_______

आप क्या सोचते हैं, जिन लोगों ने पतरस से सवाल पूछा, उन्होंने किस अंदाज़ में पूछा होगा? दोस्ताना अंदाज़ में? उत्सुकता से? गुस्से में? या किसी और अंदाज़ में?

_______

_______

आपको क्या लगता है, जब लोग पतरस पर उँगली उठा रहे थे, तो उसने कैसा महसूस किया होगा?

_______

पतरस ने यीशु को जानने से क्यों इनकार किया? क्या इसलिए कि उसे यीशु से प्यार नहीं था या किसी और वजह से?

_______

_______

और भी गहराई से मनन कीजिए।लूका 22:31-34; मत्ती 26:55-58; यूहन्‍ना 21:9-17 पढ़िए।

पतरस का खुद पर हद-से-ज़्यादा भरोसा करने और उसके गलती करने के बीच क्या ताल्लुक था?

_______

_______

यीशु यह जानते हुए भी कि पतरस एक पल के लिए गलती कर बैठेगा, उस पर अपना भरोसा कैसे ज़ाहिर किया?

_______

_______

हालाँकि पतरस ने यीशु को जानने से इनकार किया, फिर भी उसने कैसे दिखाया कि वह दूसरे चेलों से ज़्यादा हिम्मतवाला है? _______

_______

यीशु ने कैसे दिखाया कि उसने पतरस को माफ कर दिया था? _______

आपको क्या लगता है, यीशु ने तीन बार पतरस से क्यों पूछा: ‘क्या तू मुझ से प्रेम रखता है?’

_______

आपका क्या खयाल है, यीशु के साथ हुई इस बातचीत के बाद पतरस ने कैसा महसूस किया होगा, और क्यों?

_______

_______

सीखी हुई बातों को लागू कीजिए। नीचे दी गयी बातों के बारे में आपने जो सीखा, उसे लिखिए।

इंसान का डर।

_______

चेलों के गलती करने के बाद भी, यीशु ने उन्हें करुणा दिखायी। _______

_______

इस घटना की कौन-सी बात आपको सबसे अच्छी लगी, और क्यों?

_______

_______ (w 08 1/1)