इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

परमेश्‍वर के राज के बारे में

परमेश्‍वर के राज के बारे में

हम यीशु से क्या सीखते हैं?

परमेश्‍वर के राज के बारे में

परमेश्‍वर का राज क्या है?

परमेश्‍वर का राज सचमुच की एक सरकार है, जो पूरी धरती पर शासन करेगी। यीशु ने कहा: “सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो; . . . ‘तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो।’ ”—मत्ती 6:9, 10; दानिय्येल 2:44.

परमेश्‍वर के राज के शासक कौन होंगे?

यीशु इस धरती पर इसीलिए पैदा हुआ था कि वह आगे चलकर परमेश्‍वर के राज का शासक बने। एक स्वर्गदूत ने यीशु की माँ से कहा था: “[यहोवा] परमेश्‍वर उसके पिता दाऊद का सिंहासन उस को देगा। और वह . . . राज्य करेगा।” (लूका 1:30-33) इसके अलावा, यीशु ने कुछ चेलों को अपने साथ हुकूमत करने के लिए चुना है। उसने अपने प्रेरितों से कहा: “तुम वह हो, जो मेरी परीक्षाओं में लगातार मेरे साथ रहे। और जैसे मेरे पिता ने मेरे लिये एक राज्य ठहराया है, वैसे ही मैं भी तुम्हारे लिये ठहराता हूं।” (लूका 22:28-30; दानिय्येल 7:27) यीशु के साथ कुल मिलाकर 1, 44, 000 चेले हुकूमत करेंगे।—प्रकाशितवाक्य 5:9, 10; 14:1.

परमेश्‍वर का राज कहाँ से हुकूमत करेगा?

परमेश्‍वर का राज स्वर्ग से हुकूमत करेगा। यीशु ने अपने चेलों से कहा था: “यदि मैं [स्वर्ग] जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो। . . . क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूं।”—यूहन्‍ना 14:2, 3, 12; दानिय्येल 7:13, 14.

परमेश्‍वर का राज, धरती पर फैली बुराई का क्या करेगा?

यीशु धरती पर से दुष्ट लोगों का नाश कर डालेगा। यीशु ने कहा: “जब मनुष्य का पुत्र [यानी यीशु] अपनी महिमा में आएगा, और सब स्वर्ग दूत उसके साथ आएंगे तो वह अपनी महिमा के सिंहासन पर विराजमान होगा। और सब जातियां उसके साम्हने इकट्ठी की जाएंगी; और . . . वह उन्हें एक दूसरे से अलग करेगा। . . . और [अधर्मी लोग] अनन्त दण्ड भोगेंगे परन्तु धर्मी अनन्त जीवन में प्रवेश करेंगे।”—मत्ती 25:31-34, 46.

कौन लोग परमेश्‍वर के राज की प्रजा बनकर इस धरती पर रहेंगे?

यीशु ने कहा: “धन्य हैं वे, जो नम्र हैं, क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे।” (मत्ती 5:5; भजन 37:29; 72:8) इनमें ऐसे लोग भी शामिल होंगे, जो आज एक-दूसरे से प्यार करना सीख रहे हैं। यीशु ने अपने चेलों से कहा था: “मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं, कि एक दूसरे से प्रेम रखो: जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे तो इसी से सब जानेंगे, कि तुम मेरे चेले हो।”—यूहन्‍ना 13:34, 35.

परमेश्‍वर का राज इंसानों के लिए क्या करेगा?

यीशु सभी बीमारियों को दूर कर देगा। जब वह धरती पर था, तो वह लोगों से “परमेश्‍वर के राज्य की बातें करने लगा: और जो चंगे होना चाहते थे, उन्हें चंगा किया।” (लूका 9:11) दोबारा ज़िंदा किए गए यीशु को दर्शन में देखने के बाद, यूहन्‍ना ने कहा: “मैं ने नये आकाश और नयी पृथ्वी को देखा। . . . मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते हुए सुना, कि देख, परमेश्‍वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है; . . . और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी।”—प्रकाशितवाक्य 21:1-4.

परमेश्‍वर का राज इस धरती को फिरदौस बना देगा। जिस गुनहगार को यीशु के साथ मार डाला गया था, उसने मरने से पहले यीशु से कहा: “हे यीशु, जब तू अपने राज्य में आए, तो मेरी सुधि लेना।” जवाब में यीशु ने उससे कहा: “मैं आज तुझ से सच सच कहता हूँ, तू मेरे साथ फिरदौस में होगा।” (NW)—लूका 23:42, 43; यशायाह 11:4-9. (w08 5/1)

ज़्यादा जानकारी के लिए बाइबल असल में क्या सिखाती है? * किताब का अध्याय 8 देखिए।

[फुटनोट]

^ इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।