इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या आपको याद है?

क्या आपको याद है?

क्या आपको याद है?

क्या आपने हाल की प्रहरीदुर्ग पत्रिकाएँ पढ़ने का आनंद लिया है? देखिए कि क्या आप नीचे दिए सवालों के जवाब दे पाते हैं या नहीं:

• जब हारून ने सोने का बछड़ा बनाया तो परमेश्‍वर ने उसे सज़ा क्यों नहीं दी?

मूर्तिपूजा के बारे में हारून ने परमेश्‍वर का नियम ज़रूर तोड़ा था। (निर्ग. 20:3-5) मगर मूसा ने हारून के लिए परमेश्‍वर से बिनती की जिसका “ज़बरदस्त असर” हुआ। (याकू. 5:16) हारून वफादारी से परमेश्‍वर की सेवा करता आया था। और हालाँकि लोगों ने हारून पर बछड़ा बनाने का दबाव डाला मगर उसने बाद में ज़ाहिर किया कि उसने अपनी इच्छा से बछड़े की मूरत नहीं बनायी थी। आगे चलकर उसने लेवियों का साथ दिया और इस तरह यहोवा का पक्ष लिया। (निर्ग. 32:25-29)—5/15, पेज 21.

• जीवन साथी की बेवफाई से उबरने के लिए एक मसीह को किस बात से मदद मिल सकती है?

अगर निर्दोष साथी बाइबल सिद्धांतों के मुताबिक जीने की कोशिश करता है तो व्यभिचारी साथी की वजह से उसे खुद को धिक्कारने की ज़रूरत नहीं है। याद रखिए कि परमेश्‍वर जानता है कि आपको दिलासे और हिम्मत की ज़रूरत है। वह आपको संगी मसीहियों के ज़रिए दिलासा दे सकता है।—6/15, पेज 30-31.

• आप अपने बच्चों में पढ़ाई के लिए प्यार कैसे पैदा कर सकते हैं?

एक प्यार भरा माहौल और माता-पिता का उदाहरण आपके बच्चों में पढ़ाई के लिए प्यार पैदा करने में मदद करेगा। उनके लिए किताबें भी मुहैया कराइए। ज़ोर से पढ़िए। हिस्सा लेने के लिए उकसाइए, जो आप पढ़ते हैं उस पर चर्चा कीजिए। बच्चों को पढ़ने के लिए कहिए और सवाल पूछने के लिए उकसाइए।—7/15, पेज 26.